Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

लायंस लाडली लाडो रैली का सफल आयोजन जिसमें 1000 लड़कियों ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 13 नवंबर: लायंस क्लबस इंटरनेशनल, डिस्ट्रीक 321-ए1 के सभी लायंस क्लब ने संयुक्त रूप से लायंस लाडली लाडो रैली का सफल आयोजन किया। इस रैली में लगभग 1000 लडकियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने शिरकत की। जिनका कार्यक्रम में पहुंचने पर लायंन तेजपाल सिंह खिल्लन डिस्ट्रीक गर्वनर ने विशेष लायन पिन लगाकर स्वागत किया।
इस रैली को लायन तेजपाल सिंह खिल्लन, लायन बलविन्द्र कौर खिल्लन व लायन जे.पी. गुप्ता चेयरमैन ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली अग्रवाल सदन ओल्ड फरीदाबाद से रवाना हुई। यह रैली समस्त लायन मैम्बरो के साथ ओल्ड फरीदाबाद बाजार से होते हुए अनाज मंडी सैक्टर-16 पहुंची जहां पर एक विशाल सभा का रूप धारण किया। फरीदाबाद के सभी लायन क्लब के सदस्यों ने इस रैली में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और रैली का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए गए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को जो सफलता मिली है उसका श्रेय आप जैसी संस्थाओ को जाता है जोकि बेटियों को आगे लाने एवं आत्मनिर्भर बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। उन्होंने कहा इस अभियान के तहत बेटियों को जो मान-सम्मान मिला है एवं उनके परिवारो ने जो उनको समर्थन दिया है उससे हरियाणा की बेटिया आज खेलों, शिक्षा सहित अन्य कार्यो में आगे बढ़ रही है जिससे हरियाणा सहित फरीदाबाद का नाम भी गौरवमय हुआ है।
इस मौके पर डिस्ट्रीक गर्वनर लायन तेजपाल सिंह खिल्लन ने आए हुए सभी का स्वागत किया और कहा कि लायंस क्लब समाजसेवा का दूसरा नाम है। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब समय-समय पर इस तरह के कार्यकमों का आयोजन कर बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रहा है। जिसमें समस्त लायंस क्लब सदस्य प्रशंसा के योग्य है।
इस अवसर पर लायन एम.एल. अरोड़ा वायस डिस्ट्रीक गर्वनर, हरीश आजाद, सीमा शर्मा ने भी सभा को सम्बोधित किया। इस मौके पर मोती लाल गुप्ता, मुकेश शास्त्री, सीमा गर्ग, जवाहर बंसल, आई.सी.सिंघल, डी सी चौधरी, वासुदेव अरोडा, दिनेश रघुवंशी को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सफल मंच-संचालन प्रसिद्ध कवि दिनेश रघुवंशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर लायन नरगिस गुप्ता वाईस डिस्ट्रिक गर्वनर ने आए हुए सभी बेटियों, सदस्यों, अतिथियों का आभार जताया।
इस अवसर पर लायन बी.एम.शर्मा, लायन संदीप कुमार, लायन बी.एस सोढी, लायन जसमीत सिंह, लायन ललित झाम्ब, लायन अनिल अरोड़ा, लायन संजीव दत्ता, लायन आर.के. जग्गी, लायन टी.एस. बेदी, लायन अशोक अरोड़ा, लायन अनुराग गर्ग, लायन आर.पी हंस, लायन आर.के. गुप्ता, लायन आर.के चिलाना, लायन आर.पी. ओझा, लायन सतीश परनामी, लायन एन.के. गुप्ता, लायन आई.सी.सिंघल, लायन प्रो. डी. के.चुघ, लायन श्याम लाल गोयल, लायन अनिल मेहता, लायन राजेश गुप्ता, लायन डॉ० कुलभूषण शर्मा, लायन सी.एल.जैन, लायन मनोज चाहर सहित फरीदाबाद के सभी 11 क्लब के प्रधान, सचिव, कोषाध्यक्ष व सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।


Related posts

जीवा आयुर्वेद ने रोजाना पेशेन्ट कन्सल्टेशन की अधिकतम संख्या के साथ स्थापित किया नया रिकॉर्ड

Metro Plus

मासूम स्कूली बच्चों का भविष्य High Court के आदेश से खतरे में, जानिए कैसे?

Metro Plus

DAV Centenary कॉलेज में कोरोना वायरस से बचाव के लिए हवन का आयोजन किया गया

Metro Plus