Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल में स्टे फिट-स्टे हिट थीम के साथ मनाया बाल दिवस

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 15 नवंबर: द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में खेल समारोह का आयोजन किया गया जिसका थीम स्टे फिट-स्टे हिट रखा गया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नवीन चौधरी एवं हर्ष चौधरी, प्रधानाचार्या लक्ष्मी बोथरा एवं समस्त अध्यापकगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ हर्ष चौधरी ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर किया। समारोह में खिलाडिय़ों ने खो-खो, लेमन दौड़, बाधा दौड़, थ्री लेग रेस तथा बैडमिंटन जैसे विभिन्न खेलों में अपनी क्षमता को परखा। विजेता प्रतिभागियों को निदेशक नवीन चौधरी ने पुरस्कृत किया। प्री-प्राईमरी विंग के नन्हे-मुन्ने छात्रों को इस अवसर पर पिज्जा पार्टी भी दी गई जिसे पाकर नन्हे-मुन्ने बच्चे प्रसन्न दिखाई दिए।
कार्यक्रम के अंत में निदेशक नवीन चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में छात्र खेलों से दूर होते जा रहे हैं। खेलों का स्थान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों ने ले लिया है। मैदान में खेले जाने वाले खेलों से छात्रों का शरीर पुष्ट होता है। आपसी सौहार्दता की भावना बलवती होती है। विद्यालय में हुए इस आयोजन की सभी उपस्थितजनों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।


Related posts

साईधाम में नि:शुल्क कोविड वैक्सिीनेशन कैंप का आयोजन किया गया

Metro Plus

शारदा राठौर कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन व सरकार पर बरसी

Metro Plus

पुलिस को फर्जी दस्तावेज देने पर नवीन अग्रवाल तथा धर्मपाल ग्रोवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Metro Plus