Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादहरियाणा

मल्होत्रा ने कहा, श्रम कानूनों की पालना संस्थान में प्रबंधन व कर्मचारियों के बीच परस्पर विश्वास का वातावरण बनाते हैं

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 20 नवंबर: हरियाणा स्टेट प्रोडक्टीविटी काउंसिल के प्रधान जे.पी. मल्होत्रा ने कहा है कि श्रम कानूनों की पालना और सुरक्षा संबंधी मानक वास्तव में संस्थान में शान्ति और उत्पादकता को बढ़ाने में सहायक है। यहां टैक्नोलोजी एंड पर्सनैल्टी डेवलपमैंट सैंटर द्वारा हरियाणा स्टेट प्रोडक्टीविटी काउंसिल के सहयोग से आयोजित लेबर लॉ एंड एचआर प्रैक्टिस पर आयोजित एक दिवसीय वर्कशॉप का उद्वघाटन करते हुए मल्होत्रा ने कहा कि श्रम कानूनों की पालना संस्थान में प्रबंधन व कर्मचारियों के बीच परस्पर विश्वास का वातावरण बनाते हैं और उनमें मधुर संबंध के साथ-साथ एक दूसरे के सम्मान की भावना बढ़ती है।
इस वर्कशॉप में ए.एन. शर्मा ने श्रम कानूनों के 16 अधिनियमों की विस्तारपूर्वक जानकारी देते बताया कि श्रम कानूनों की पालना, संस्थान, श्रमिक और प्रबंधन सभी के लिए आवश्यक व हितकर है।
वर्कशॉप को सर्वश्री अजय पाल डुडी उप-श्रमायुक्त, आई एंड एसएच के निदेशक एच.के. सैनी, पीएफसी के इंद्राज सिंह, ईएसआई के आशीष दीक्षित सहित बृजेश मंगला ने भी संबोधित किया।
वर्कशाप में नेशनल अप्रेन्टिसशिप प्रोत्साहन स्कीम के संबंध में भी जानकारी दी गई जबकि ईज ऑफ डुईंग बिजनेस स्किल अपग्रेशन, ट्रेनिंग एंड डेवलपमैंट ऑफ वर्कफोर्स पर भी जानकारी प्रदान की गई। एचआर प्रैक्टिस पर सुप्रसिद्ध अधिवक्ता जगबीर भड़ाना तथा ईयोन समूह के एचआर हैड भानु प्रताप सिंह ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इस मौके पर प्रोडक्टीविटी काउंसिल के वरिष्ठ उप-प्रधान एच.एल. भुटानी ने काउंसिल के उद्वेश्यों व सेवाओं के संबंध में जानकारी देते जे.पी. मल्होत्रा के नेतृत्व में किए जा रहे कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की।
टैप डीसी की सीईओ सुश्री चारू स्मिता मल्होत्रा ने आगन्तुकों का स्वागत करते विश्वास व्यक्त किया कि प्रोडक्टीविटी काउंसिल, फरीदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन व डीएलएफ के संयुक्त सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम निश्चित रूप से सभी वर्गों के लिए काफी हितकर सिद्ध होगा। ब्रिटिश काउंसिल की सुश्री ऋतु वर्मा ने प्रतिभागियों की ओर से आयोजन के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
वर्कशाप में एवरी इंडिया, भारतीय फाउंडेशन, भारतीय वाल्वस, न्यूक्यूबेट इंडिया सर्विसेज, विभा इंडस्ट्री, डी डेवलपमैंट, इको कैट इंडिया, शोवा इंडिया, आटो इग्रीशियन, हेज बिजनेस सोल्यूशन, भावनीश मैटल, कार्तिक इलैक्ट्रोनिक, सांई सिक्योरिटी प्रिंटर्स, एडवांस फोरजिंग, हमबोल्ड विडॅग, श्री कन्सलटेंसी, एकोर्ड आटोमिशन के प्रतिभागियों सहित ऋतु वर्मा, प्रिया सिंह, पूजा बजाज, ओमबीर सिंह व आर सी कटोच की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। 


Related posts

जानिए लॉकडॉऊन के दौरान क्या बंद रहेगा और क्या खुला तथा कब तक!

Metro Plus

Vidya Mandir पब्लिक स्कूल को परीक्षा परिणाम में मिली शानदार सफलता

Metro Plus

भगोड़े और बेल जम्परों की अब खैर नहीं, जल्द होंगें सलाखों के पीछे।

Metro Plus