Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादहरियाणा

DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का बिजनेस समिट-2018 व एजीएम 28 नवम्बर को होगी: मल्होत्रा

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 22 नवंबर: प्रमुख संगठन डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा तथा 7वें डीएलएफ बिजनेस समिट-2018 की मुख्य थीम ईज ऑफ डुईंग बिजनेस-इकोनोमिक रिफोर्म, इम्पेक्ट ऑन एमएसएमई होगा। यह आयोजन होटल पार्क प्लाजा फरीदाबाद में 28 नवम्बर को किया जाएगा।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज के प्रधान जे.पी. मल्होत्रा ने बताया किकार्यक्रम में फरीदाबाद पुलिस आयुक्त संजय कुमार द्वंारा मुख्यातिथि के रूप में आने की सहमति दी है जबकि विशिष्ट अतिथि नेशनल स्माल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड के निदेशक पी. उदय कुमार व सिडबी दिल्ली रीजन के हैड डॉ० एस.एस. आचार्य होंगे। कार्यक्रम में फाउंडेशन फॉर एमएसएमई कलस्टर के अजीत झा, सिडबी के उप-महाप्रबंध पी.एस. मनोज, शैलेन्द्र चौरसिया, उप-श्रमायुक्त अजयपाल डुडी द्वारा विशेष प्रेजैन्टेशन भी प्रस्तुत की जाएगी।
श्री मल्होत्रा ने बताया किइस अवसर पर डीएलएफ एक्सीलैंस रिकोगिनेशन अवार्ड भी प्रस्तुत किया जाएगा जोकिउन एमएसएमई ईकाईयों के लिए है जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, निर्यात में नई उपलब्धियां अर्जित की, सोलर एनर्जी की ओर कदम बढ़ाए, वूमैन आंत्रेप्यूनर्स तथा स्टार्टअप के क्षेत्र में कार्य किया।
सर्वश्री विजय राघवन व के.के नांगिया ने बताया कि एसोसिएशन एमएसएमई सैक्टर को प्रोत्साहन देने की दिशा में सदैव तत्पर रही है।
श्री मल्होत्रा ने जानकारी दी कि पुलिस आयुक्त संजय कुमार इस अवसर पर एक समिट सोविनियर का भी विमोचन करेंगे तथा पी उदय कुमार और डॉ० एस.एस. अचार्य के साथ डीएलएफ एक्सीलेंस रिगोग्राईजेशन अवार्ड को प्रदान करेंगे।
श्री मल्होत्रा ने विश्वास व्यक्त किया कि डीएलएफ बिजनेस समिट जोकि विकास, प्रगति और विस्तार को प्रोत्साहन देने की दिशा में एमएसएमई सैक्टर के ेलिये एक स्वर्ण अवसर माना जाता है, की यह 7वीं समिट भी काफी महत्वपूर्ण रहेगी।
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एमएसएमई सैक्टर के लिए की गई 12 महत्वपूर्ण घोषणाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते श्री मल्होत्रा ने कहा है कि एमएसएमई सैक्टर को 59 दिनों में न्यूनतम ब्याजदरों पर आर्थिक सहायता, सौ दिनों में योजना को अमलीजामा पहनाना ईज ऑफ डुईंग बिजनेस के लिए बेहतर कदम है।
श्री मल्होत्रा ने हरियाणा के उद्योगमंत्री विपुल गोयल का भी आभार व्यक्त किया है जो मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में व्यक्तित्व रूप से रूचि ले रहे हैं और हरियाणा को ईज ऑफ डुईंग बिजनेस के क्षेत्र में नम्बर वन राज्य बनाने के लिए तत्पर हैं।


Related posts

Workshop on Labour Laws @ Haryana State Productivity Council

Metro Plus

निगमायुक्त के समाधान शिविर में प्रॉपर्टी ID, पानी-सीवरेज, सड़कें व सफाई संबंधित समस्याओं का होगा निपटान! देखें कैसे?

Metro Plus

हरियाणा सरकार द्वारा 60 वर्ष की उम्र के व्यक्तियों को 1200 रूपये पैन्शन राशि

Metro Plus