Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सुमित गौड़ को कांग्रेस पार्टी की तरफ से मिली बड़ी जिम्मेदारी

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 26 नवंबर: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव सुमित गौड़ की मेहनत व पार्टी संगठन के प्रति समर्पण भावना को देखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उन्हें राजस्थान विधानसभा चुनावों में आब्र्जवर नियुक्त किया है। श्री गौड़ ऐसे पहले कम उम्र के नेता है, जिन्हें पार्टी ने यह जिम्मेवारी सौंपी है, अन्यथा इस प्रकार की जिम्मेदारी विधायक अथवा पूर्व मंत्री को सौंपी जाती है। अपनी नियुक्ति पर सुमित गौड़ ने कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राजस्थान के प्रभारी अविनाश पाण्डेय, महासचिव मुकुल वासनिक, पूर्वमंत्री जतिन प्रसाद, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनीष चतरथ, सह-प्रभारी राजस्थान देवेंद्र यादव आदि का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वह पूरी कर्तव्यनिष्ठा से निभाते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में वह जल्द ही जनसंपर्क करके जहां रूठों को मनाने का काम करेंगे वहीं यहां की विस्तृत रिपोर्ट भी पार्टी हाईकमान को सौंपेंगे।
जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में आयोजित आब्र्जवरों की मीटिंग में सुमित गौड़ ने हिस्सा लेते हुए पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए अपने विचार भी रखें। सुमित गौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से आज हर वर्ग प्रभावित है और मन ही मन भाजपा सरकार को सत्ताविहिन करने का संकल्प ले चुका है। गौड़ ने कहा कि भाजपा ने चार वर्षो में केवल झूठ और जुमले छोड़ लोगों को गुमराह करने का काम किया है परंतु जनता अब पांच राज्यों के इन चुनावों में वोट की चोट से भाजपा को करार जवाब देगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी और उसके बाद भाजपा को उसकी जमीनी हकीकत का पता चल जाएगा।



Related posts

DHBVN: बिजली समस्या से जुझ रहे उद्योगपतियों ने XEN पर निकाली भड़ास?

Metro Plus

सतीश फौगाट ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को हाईकोर्ट में घसीटा।

Metro Plus

कृष्ण अत्री के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकताओं ने शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा का पुतला फूंका

Metro Plus