Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी ने सेल्फी विद गार्बेज अभियान से खोली स्मार्ट सिटी की कलाई

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसी कॉलोनी से किया था हरियाणा भर में स्वच्छता अभियान की शुरूआत
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता रिपोर्ट
फरीदाबाद, 27 नवम्बर: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा शुरू किए गए सेल्फी विद गार्बेज अभियान के तहत कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी के संयोजन में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की कृष्णा कॉलोनी से इस अभियान की शुरूआत की गई। कृष्णा कॉलोनी वह स्थान है, जहां से हरियाणा दिवस के अवसर पर 1 नवंबर के दिन हरियाणा भर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री बनते ही पूरे प्रशासनिक अमले के साथ स्वच्छता अभियान की शुरूआत की थी।
इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने उसी स्थान पर कॉलोनीवासियों की मौजूदगी में सेल्फी लेकर हरियाणा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि आज यही कृष्णा कॉलोनी मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरबीर सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल के स्वच्छता अभियान के दावों की सरेआम पोल खोलता नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि आज इस स्थान पर जहां कूड़े के अंबार लगे हुए हैं वहीं गंदा पानी, कीचड़ व फैली बदबू ने इलाके को पूरी तरह से दूषित बना दिया है जिससे यहां भयंकर बीमारियां फैलने का भी खतरा पैदा हो गया है। यह तो वह स्थान है, जहां से मुख्यमंत्री ने पूरे हरियाणा में स्वच्छता अभियान का संदेश दिया था तो इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फरीदाबाद विधानसभा सहित दूसरे इलाके में स्वच्छता का क्या हाल होगा।
प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश में स्वच्छता अभियान की आड़ में दो लाख करोड़ खर्च दिखाकर एक बहुत बड़ा घपला किया है। जिसकी अगर निष्पक्ष तरीके से जांच की जाए तो यह घोटाला देश और प्रदेश की जनता के सामने उजागर होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सेस टैक्स के नाम पर जनता को लूटा जा रहा है, जबकि सफाई अभियान कहीं नजर नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कि सरकार झूठे नंबर व स्वच्छता रैकिंग बढ़ाने के चक्कर में आए दिन स्वच्छता अभियान के नाम पर झूठ का जहर घोल रही है, जबकि सच्चाई यह है कि न तो शहर ही साफ हुआ है न ही गांव। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ० अशोक तंवर ने हरियाणा सरकार के दावों की कलई खोलने के लिए इस अभियान की शुरूआत सिरसा की गई थी। जिसकी फरीदाबाद विधानसभा में उन्होंने आज शुरूआत की है।
इस अभियान के तहत वह क्षेत्र के गली-गली प्रत्येक वार्ड में जाकर प्रमाण के साथ सेल्फी खींच भाजपा सरकार की कलई खोलने का काम करेंगे। श्री चौधरी ने एक नारा पढ़ते हुए स्वच्छ फरीदाबाद के खोखले नारे झूठे वायदे भाजपा के खेल है सारे कहा कि एक ओर तो भाजपाई फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिए जाने के दावे करते है, जबकि उसके विपरीत फरीदाबाद में जगह-जगह लगे गंदगी के ढ़ेर इस स्मार्ट सिटी को बदबूदार सिटी बनाने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि एक ओर तो भाजपाई स्वदेशी अभियान चलाने की बात करते है, जबकि दूसरी ओर सफाई कर्मचारियों को बेरोजगारी की ओर धकेलते हुए फरीदाबाद में सफाई के लिए चाईना की कंपनी ईको ग्रीन को ठेका दिया जाता है जिससे इनकी कथनी और करनी का अंतर साफ दिखाई देता है।
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी उन्होंने हरियाणा के पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल के निवास से मात्र 200 मीटर की दूरी पर पड़े कूड़े के ढेरों पर सांकेतिक रूप से स्वच्छता अभियान चलाकर सरकार को जागरूक करने का काम किया। लेकिन उसके बावजूद प्रशासन नही चहाता और फरीदाबाद के हालात निरंतर बिगड़ते जा रहे है। फरीदाबाद स्वच्छता ही नहीं बल्कि प्रदूषण के मामले मेें लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले में चुप नहीं बैठेगी और इस अनोखे अभियान से लोगों को जोड़कर पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल व सरकार की कलई खोलती नजर आएगी।
इस अवसर पर कृष्णा कॉलोनी के तुलसी प्रधान निशांत ठाकुर, रवि शेखर, इसलामुद्दीन खान, कबीर खान, श्रीकांत यादव, लाल सिंह, श्यामलाल, बीरवति, केला देवी, शांति के अलावा असंगठित कामगार कांग्रेस फरीदाबाद के चेयरमैन सोनू अलावलपुर, व्यापार सैल के चेयरमैन रंजीत रावल, ओबीसी सैल के फरीदाबाद के अध्यक्ष सुनील यादव, हरकेश, अनुज शर्मा सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 


Related posts

Tips- The Bright Idea # J P Malhotra

Metro Plus

जजों के तबादले: ADJ कुलदीप सिंह फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में रेप केस की सुनवाई करेंगे, याशिका प्रमोट होकर ADJ बनीं

Metro Plus

निजी स्कूलों की मनमानी व लूट-खसोट की जांच करेगी सीबीएसई की जांच कमेटी: एपीजे, एमवीएन, मॉडर्न स्कूल को जांच में सहयोग देने को कहा

Metro Plus