Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

ट्रेड लाईसेंस वसूली मामला: व्यापारियों ने बैठक कर सदन में इसके खिलाफ आवाज उठाने पर सीनियर डिप्टी मेयर देवेन्द्र चौधरी का आभार जताया

ट्रेड लाईसेंस वसूली के खिलाफ मंत्रियों को ज्ञापन देंगे हजारों व्यापारी: भाटिया
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता रिपोर्ट
फरीदाबाद, 27 नवम्बर: कोई भी व्यापारी नगर-निगम द्वारा वसूले जाने वाले ट्रेड लाईसेंस की अदायगी नहीं करेगा और ना ही कोई व्यापारी निगम के नोटिस लेगा। यह निर्णय ट्रेड लाईसेंस वसूली के खिलाफ फरीदाबाद के व्यापारियों ने एक बैठक में सामूहिक रूप से लिया। बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने की। इस अवसर पर श्री भाटिया ने नगर-निगम सदन में व्यापरियों के पक्ष में ट्रेड लाईसेंस वसूली का विरोध करने वाले पार्षदों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ट्रेड लाईसेंस के विरोध में फरीदाबाद के हजारों व्यापारी केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल को ज्ञापन सौंपेगे।
श्री भाटिया ने कहा कि नगर-निगम का गठन 1994 में हुआ था, तब से लेकर आज तक उन पर यह ट्रेड लाईसेंस लागू नहीं किया गया। लेकिन अचानक नगर-निगम को व्यापारियों पर यह टैक्स लगाने की याद आ गई और उन पर यह टैक्स थोप दिया गया। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणाा में व्यापारियों पर कहीं भी यह लाईसेंस लागू नहीं है, लेकिन फरीदाबाद में कुछ अधिकारी सरकार को बदनाम करने के लिए जबरन उन पर यह टैक्स लगा रहे हैं।
इस मौके पर श्री भाटिया ने कहा कि नगर-निगम के अधिकारी सरकार व व्यापारियों के बीच संबंध खराब करने का षडयंत्र रच रहे हैं। इस टैक्स को लागू करके व्यापारियों का उत्पीडऩ करने की साजिश रची जा रही है। लेकिन व्यापारियों भी ठान लिया है कि कोई भी ट्रेड लाईसेंस की अदायगी नहीं करेगा, चाहे इसके लिए उन्हें कितना भी बड़ा संघर्ष क्यों ना करना पड़े। श्री भाटिया ने फरीदाबाद जिले के सभी व्यापारियों से अपील की है कि कोई भी ट्रेड लाईसेंस का नोटिस ना ले और ना ही किसी अधिकारी के दवाब में इसकी अदायगी करे, क्योंकि जल्द ही इस लाईसेंस को समाप्त किया जाना है।
उन्होंने नगर-निगम सदन में व्यापारियों की आवाज उठाने पर मेयर सुमनबाला, सीनियर डिप्टी मेयर देवेन्द्र चौधरी, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग सहित सभी पार्षदों का आभार जताया। इस अवसर पर बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारी वेदप्रकाश कुकरेजा, जगनशाह, गिर्राजदत्त गौड़, जवाहर कॉलोनी व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज भाटिया, सुरेंद्र आहुजा, दर्शनलाल कुकरेजा, रवि कपूर, राजू गाबा, रवि कुमार, दीपक, मनोज भाटिया, नरेश कुकरेजा, मनोहर लाल लेखनी, सुभाष गुलाटी, हरजिंदर सिंह, राममेहर, सोनू गुप्ता, संजय ठाकुर, प्रेमसिंह नैन, बाबू लाल, प्रेम गुप्ता, मुरारी लाल, अशोक बंसल, बंटी एवं सुशील कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


Related posts

जींद की टीम को हराकर Vidyasagar International स्कूल ने प्राप्त किया गोल्ड मेडल

Metro Plus

फरीदाबाद मॉडल स्कूल का सीबीएसई कक्षा12वीं का शानदार परीक्षा परिणाम

Metro Plus

सन्त निरंकारी मण्डल के संयोजक AS चौधरी का निधन, रस्म का आयोजन रविवार दोपहर 3 बजे

Metro Plus