Metro Plus News
Uncategorizedएजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

पाईनवुड वालीबॉल इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट में किसने मारी बाजी, जानने के लिए पढ़े।

पाईनवुड वालीबॉल इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट का उद्घाटन DCP विक्रम कपूर ने वालीबॉल की सर्विस देकर किया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 29 नवम्बर: गांव पावटा स्थित पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल द्वारा आयोजित पाईनवुड वालीबॉल इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट का उद्वघाटन आज स्कूल प्रांगण में एनआईटी जोन के डीसीपी विक्रम कपूर ने टॉस करने के बाद खिलाडिय़ों को वालीबॉल की सर्विस देकर किया। उद्वघाटन समारोह की अध्यक्षता बीएसएनएल के प्रिंसीपल जनरल मैनेजर सतीश चन्द्र शर्मा ने की। आज के टूर्नामेंट में कुल 10 मैच हुए। सबसे पहले वालीबॉल मुकाबला रावल इंटरनेशनल स्कूल नंगला तथा सैनिक स्कूल सैक्टर-62 के बीच हुआ जिसमें रावल स्कूल ने बाजी मारकर विजय हासिल की जबकि क्वार्टर फाईनल में एवीएन स्कूल सैक्टर-19 की टीम श्रीराम स्कूल को हराकर पहुंची। वहीं विभिन्न स्कूलों के बच्चों के मार्च पास्ट में तक्षशिला पब्लिक स्कूल सैक्टर-3 ने प्रथम आकर ट्रॉफी जीती। मंच संचालन स्कूल के प्रिंसीपल नरेन्द्र परमार ने किया। टूर्नामेंट की शुरूआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना तथा देशभक्ति पर आधारित योगा ड्रिल से हुई।
इस अवसर पर पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल के चेयरमैन ओ.पी.परमार, डॉयरेक्टर रीना परमार, एसीपी मुजेसर राधेश्याम, एसएचओ धौज सुभाष, एसपीएससी के प्रदेश अध्यक्ष एस.एस. गोंसाई, चाईल्ड वेलफेयर कमेटी के चेयरमैन एच.एस.मलिक, डॉ.सुभाष श्योराण, टीएस दलाल, बीडी शर्मा, सरदार राजदीप सिंह, जितेन्द्र परमार, रमेश डागर, वाईके माहेश्वरी, भूपेन्द्र श्योराण, सुरेश चन्द्र, अरूण पुंडीर, राजीव बतरा आदि विभिन्न स्कूलों के शिक्षाविद्वों सहित रोटरी क्लब से संजीव आहूजा, संजय गर्ग, दीपक यादव, संजय अत्री, एस.पी.सिंह, मिड टाऊन से नरेश शर्मा आदि गणमान्य लोग विशेष तौर पर मौजूद थे।
पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल गांव पावटा द्वारा खिलाडिय़ों की प्रतिभा उजागर करने के लिए पहली बार आयोजित इस तीन दिवसीय पाईनवुड वालीबॉल इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट में आज पहले दिन जो 10 मैच हुए उनमें से रावल इंटरनेशनल स्कूल नंगला की टीम ने सैनिक स्कूल सैक्टर-62 की टीम को हराया। उसके बाद हुए बाकी नौ मैचोंं में होली चाईल्ड ने सेंट जॉस को, डीएवी-37 ने फरीदाबाद मॉडल स्कूल को, पाईनवुड ने एसएस पब्लिक स्कूल को, तक्षशिला ने सेंट लुक को, ग्रेंड कोलम्बस ने डीएवी एनएच-3 को, मॉडर्न बी.पी. स्कूल ने तरूण निकेतन को, एवीएन सैक्टर-19 ने विद्या मंदिर को तक्षशिला ने मॉडर्न बी.पी. स्कूल तथा एवीएन सैक्टर-19 ने श्रीराम स्कूल को हराकर विजय हासिल की।

 

 


Related posts

52 लाख रूपये की लागत से विकास कार्यो का शुभारंभ किया देवेन्द्र चौधरी

Metro Plus

एनएसयूआई फरीदाबाद की मुहिम लाई रंग मिला छात्रों को दाखिला: अत्री

Metro Plus

SDM अपराजिता ने स्वच्छता अभियान के प्रति गंभीरता से कार्य करने के लिए कर्मचारियों को प्रेरित किया

Metro Plus