Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

रावल इंटरनेशनल स्कूल ने किस पर किया कब्जा, जानने के लिए पढि़ए!

रावल इंटरनेशनल स्कूल ने पाईनवुड वालीबॉल इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट में फाईनल मैच जीत ट्रॉफी पर कब्जा किया।
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 01 दिसम्बर: रावल इंटरनेशनल स्कूल नंगला की वालीबॉल टीम के खिलाडिय़ों ने आज शानदार प्रदर्शन करते हुए पाईनवुड वालीबॉल इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट का फाईनल मैच जीत कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। यह टूर्नामेंट सोहना रोड पर गांव पावटा स्थित पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल द्वारा पहली बार स्कूल प्रांंगण में ही आयोजित किया गया था। इस टूर्नामेंट में जहां फाईनल मैच में रावल इंटरनेशनल ने पहला स्थान प्राप्त किया वहीं एवीएन स्कूल सैक्टर-19 की टीम ने दूसरा तथा ग्रेंड कोलम्बस की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। तीन दिवसीय इस पाईनवुड वालीबॉल इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट का समापन विजेता टीमों को बतौर मुख्य अतिथि क्यूआरजी हॉस्पिटल के वाईस प्रेजिडेंट राजीव गोयल तथा कार्यक्रम अध्यक्ष एवं स्कूल के चेयरमैन ओ.पी.परमार व प्रिंसीपल नरेन्द्र परमार आदि ने ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। रावल स्कूल की तरफ से ट्रॉफी स्कूल के प्रिंसीपल सी.वी.सिंह ने वालीबॉल कोच व खिलाडिय़ों के साथ प्राप्त की। इस पूरे टूर्नामेंट में बेस्ट प्लेयर का अवार्ड भी रावल इंटरनेशनल स्कूल के वालीबॉल प्लेयर हिमांशु को मिला। इस अवसर पर पाईनवुड के स्कूली बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम व जुम्बा का प्रदर्शन भी किया गया।
इस अवसर पर पर पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल के डॉयरेक्टर जितेन्द्र परमार, एचपीएससी के प्रदेश अध्यक्ष एस.एस. गोंसाई, डॉ.सुभाष श्योराण, टीएस दलाल, भारत भूषण शर्मा, जगन डागर, बी.डी. शर्मा, वाईके माहेश्वरी, अरूण पुंडीर, राजीव बतरा आदि विभिन्न स्कूलों के शिक्षाविद्वों सहित रोटरी क्लब से संजय अत्री, अनुज सिंघल आदि गणमान्य लोग विशेष तौर पर मौजूद थे।
तीन दिवसीय इस पाईनवुड वालीबॉल इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट के आज अंतिम दिन फाईनल मैच की शुरूआत मुख्य अतिथि राजीव गोयल तथा स्कूल के चेयरमैन ओ.पी.परमार व प्रिंसीपल नरेन्द्र परमार ने टॉस करके की। इसके बाद सेमिफाईनल से फाईनल में आई टीमों ने अपना-अपना जौहर दिखाना शुरू किया। सबसे पहले तीसरे नंबर पर आई ग्रेंड कोलम्बस की टीम एवीएन स्कूल सैक्टर-19 की टीम से मुकाबले में हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुई। इसके बाद मुकाबला हुआ एवीएन स्कूल और रावल इंटरनेशनल स्कूल की टीमों के बीच। इन दोनों टीमों के बीच हुए कड़े मुकाबले में रावल इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने एवीएन स्कूल की टीम को परास्त का फाईनल मैच पर अपनी जीत दर्ज करवाई।

 


Related posts

कांग्रेस सरकार में पहली कलम से पूरी होंगी छात्रों की मांगें: दीपेंद्र हुड्डा

Metro Plus

सीमा त्रिखा प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर कल क्या कुछ खास करेंगी? देखें!

Metro Plus

रक्तदान करके राहुल गांधी के जन्मदिन को यादगार बनाएंगे समस्त कांग्रेसी: सुमित गौड़

Metro Plus