मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 02 दिसम्बर: हमेशा हँसमुख दिखने वाली डॉ.बिमला वर्मा आज हमारे बीच नहीं रहीं, सिर्फ उनकी यादें रह गई हैं। एक प्रतिशत भी ऐसा नहीं लग रहा है कि वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वास्तविकता तो यही है कि वो हम सब को छोड़ कर चली गईं हैं।यह वो सच है जो अब भी सच नहीं लग रहा है। डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसीपल एवं शिक्षाविद्व डॉ. बिमला वर्मा का कल शाम आकस्मिक निधन हो गया है। डॉ. बिमला वर्मा (65) रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ईस्ट के पूर्व प्रधान डॉ. आर.एस. वर्मा की धर्मपत्नी तथा मेडिचेक हॉस्पिटल के डॉयरेक्टर डॉ. सुमित वर्मा नितिन वर्मा की माता जी थी।वहीं होटल Delite के चेयरमैन रामशरण भाटिया की समधन भी थी।
डॉ. वर्मा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी और वीरवार, 29 नवम्बर को उनका आप्रेशन भी हुआ था। लेकिन कल शाम को डॉ. बिमला वर्मा दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में करीब सात बजे ब्रह्मलीन हो गईं। उनका अंतिम संस्कार आज रविवार, 2 दिसम्बर को 4 बजे नहर पार, खेड़ी रोड, श्मशान घाट पर पूर्ण रीति-रिवाज के साथ किया जाएगा।
65 वर्षीय डॉ. बिमला वर्मा अपने पीछे अपने पति डॉ. आर.एस. वर्मा व दो बेटों डॉ. सुमित वर्मा व नितिन वर्मा सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। डॉ. बिमला के निधन पर केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक सीमा त्रिखा, सीनियर डिप्टी मेयर देवेन्द्र चौधरी, होटल Delite के डायरेक्टर बंटी भाटिया, सोनू भाटिया, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के प्रधान नरेन्द्र परमार, पूर्व प्रधान नवीन गुप्ता, महेंद्र सर्राफ, महेन्द्र बब्बर, डॉ० सुभाष श्योराण, संजीव आहूजा, संजय अत्री, संजय गर्ग, आकाश बहल, अतुल देव सर्राफ, भूपेन्द्र श्योराण, एचपीएससी के प्रदेश अध्यक्ष एस.एस. गोंसाई, शिक्षाविद्व सरदार राजदीप सिंह, दीपक यादव, भारत भूषण शर्मा, सुरेश चन्द्र, शिक्षाविद्व टी.एस. दलाल, बी.डी. शर्मा, वाईके माहेश्वरी, अरुण पुंडीर, नारायण डागर सहित शिक्षा जगत, राजनैतिक दलों के नेताओं तथा विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकरियों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करने की बात कही है।
शोकाकुल परिवार
Dr. R.S. Verma, Dr. Sumit Verma, Nitin Verma
484, Sector-16A, Faridabad