नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 8 नवंबर: बिहार विधानसभा के नतीजों के बाद महागठबंधन की जीत पर लालू यादव जी के रिश्तेदार धर्मपाल यादव के सेक्टर-2 स्थित कार्यालय पर जश्न का माहौल रहा। जीत के नतीजे आने पर कार्यालय पर पटाखे चलाए गए और मिठाईयां बांटी गईं। इस अवसर श्री यादव ने कहा कि लालू यादव बिहार की जनता को नया बिहार देंगे। ये जीत बिहार की जनता जीत है। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने हमेशा ही गरीब और पिछड़े वर्ग के लिए संघर्ष किया है और उसी का नतीजा है कि आज बिहार की जनता ने उनके पक्ष में जनादेश दिया है। श्री यादव ने कहा कि वे लालू यादव को उनकी शानदार जीत के बधाई देते हैं। इसके लिए बिहार की जनता भी प्रशंसा के योग्य है। श्री यादव ने कहा कि निश्चित रूप से बिहार में लालू यादव को मिली इस जीत से त्योहारों के इस सप्ताह का जोश और बढ़ गया है। वे जल्द ही निजी रूप से लालू यादव से मिलेंगे और उन्हें बधाई देंगे। इस अवसर पर धर्मपाल यादव व अनेक अन्य कार्याकर्ता जोश और उत्साह के साथ कार्यालय पर मौजूद थे। सभी ने मिठाईयां खाकर और एक दूसरे को बधाई देकर जीत के जश्न को उत्साह से भर दिया।
गौरतलब है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव जी की बेटी का विवाह धर्मपाल यादव जी के बड़े भांजे विनित यादव से 2 वर्ष पहले हुआ था।