मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 3 दिसम्बर: DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 12 सूत्रीय घोषणाओं के लिए जहां आभार व्यक्त किया है वहीं 100 दिनों में इन्हें क्रियान्वित करने के लिए हरियाणा सरकार की सक्रियता की भी सराहना की है। यहां डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की 7वीं डीएलएफ बिजनेस समिट 2018 में आगन्तुकों का स्वागत करते हुए एसोसिएशन के प्रधान जे.पी. मल्होत्रा ने उक्त बातें बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणाओं से MSME सैक्टर्स के लिए दीवाली से पूर्व दीपावली का माहौल दिखा क्योंकि यह घोषणाएं वास्तव में MSME सैक्टर्स के उत्थान की ओर एक महत्वपूर्ण कदम रहा। उन्होंने हरियाणा सरकार की इस संबंध में व्यक्तिगत रूचि तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दिशा-निर्देश में कार्यों के लिए भी सरकार की सराहना की।
DLF बिजनेस समिट में एनसीआर के विभिन्न औद्योगिक प्रतिनिधि, फरीदाबाद के विभिन्न औद्योगिक संगठनों फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, फरीदाबाद चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज, लघु उद्योग भारती, डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन फरीदाबाद, एचएसआईआईडीसी, आईएमटी के औद्योगिक प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए एनआईटी जोन के डीसीपी विक्रम कपूर ने कहा कि उद्योग वास्तव में विकास का आधार हैं और अर्थव्यवस्था में प्रति व्यक्ति आय को बढ़ाने के लिए उद्योगों का महत्वपूर्ण योगदान है। फरीदाबाद के उद्योग प्रबंधक जिस प्रकार औद्योगिक गतिविधियों के साथ-साथ समाज व मानवहितैषी कार्यों में अपना योगदान दे रहे हैं, वह सराहनीय है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को विभिन्न संस्थानों द्वारा दी गई गाडिय़ों तथा समय-समय पर सहयोग का उल्लेख करते कहा कि फरीदाबाद के उद्यमियों ने सेवा भाव में नए आयाम स्थापित किए हैं जोकि अनुकरणीय हैं।
इस अवसर पर एनएसआईसी के निदेशक पी. उदय कुमार ने बताया कि एनएसआईसी प्रधानमंत्री की घोषणाओं को एक नोडल एजेंसी के रूप में क्रियान्वित कर रहा है, ऐसे में इन योजनाओं का लाभ उठाया जाना चाहिए।
कार्यक्रम में सिडबी के महाप्रबंधक डॉ० एस.एस. आचार्य ने उद्योग प्रबंधकों को आश्वस्त किया कि मुद्रा व स्माईल स्टार्टअप के तहत उन्हें वित्तीय सहायता शीघ्रातिशीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री की घोषणा उपरांत 59 पब्लिक सैक्टर बैंक द्वारा ऋण संबंधी प्रक्रिया का उल्लेख करते कहा कि इससे एमएसएमई सैक्टर को प्रोत्साहन मिला है।
इस अवसर पर जे.पी.मल्होत्रा ने घोषणा की डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एक एक्सपोर्ट फैसीलीटेशन सैंटर सैटअप करेगा ताकि एमएसएमई सैक्टर को सहयोग मिल सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऐसी व्यवस्था आवश्यक है जो एमएसएमई सैक्टर को प्रोत्साहन, गाईडलाईन जैसी सेवाएं उपलब्ध करा सके।
श्री मल्होत्रा ने आग्रह किया कि उद्योगों को कोलैक्ट्रल फ्री क्रेडिड न्यूनतम दर पर एक निर्धारित समय पर उपलब्ध कराया जाए। डॉ० एस.एस.आचार्य ने श्री मल्होत्रा के अनुरोध पर कहा कि इस संबंध में सिडबी तत्परता से कार्यरत है।
बिजनेस समिट में डीएलएफ एक्सीलैंस रिगोग्राईजेशन अवार्ड-2018 भी प्रदान किए गए। इन अवाड्र्स में बेस्टो स्टार्टटिंग सिस्टम के अंगद सिंह को एक्पोट्र्स फ्राम एमएसएमई, सांई पैकेजिंग की प्रियता राघवन को लीडिंग पैकेजिंग सोल्यूशन प्रोवाईडर, विल्स आटोमोबाईल प्रोडक्ट के रोहित भल्ला, प्रो० नीलम गुलाटी प्रिंसिपल डीएवी इंस्टीट्यूट को सैंट्रल ऑफ एक्सीलैंस फॉर इकोलोजी एंड एन्वायरमैंट, एनएसआईसी फरीदाबाद ब्रांच को स्वच्छता अभियान, फरीदाबाद चैम्बर ऑफ कामर्स के प्रधान एच.के. बत्तरा को प्रमोटिंग ईज ऑफ डुईंग बिजनेस फार एमएसएमई, रोटरी जिला गवर्नर रो० सीए विनय भाटिया को प्रमोटिंग टैक एंड सेंटीनेशन इन स्कूल एन्वायरमैंट प्रोटैक्शन एंड डिजीज प्रीवैंशन एंड ब्लड डोनेशन अवार्ड प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में सर्वश्री कुणाल कोहली, अंगद सिंह, रोहित रूंगटा, प्रियता राघवन, चारू स्मिता मल्होत्रा, निकुंज अग्रवाल, धु्रव बत्तरा, राज भाटिया, दीपक प्रसाद, मंधीर सिंह, गौरव मल्होत्रा, भव्य गुप्ता, राजेश कपूर सहित बड़ी संख्या में युवा व नेक्स्ड जेनरेशन अंप्लायड सहित वरिष्ठ उद्यमियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वश्री मंजीत सिंह, वी.के. जैन, एस.के. लूथरा, अंशु मित्तल, एम.एल. गोयल, डी.पी. सिंह, एस.के. बत्तरा, अभिनय मित्तल, मुनीष चावला, वी.डी. चावला, बलदेव आहुजा, दीपक पंडोई, एम.पी. रूंगटा, टी.सी. धवन, प्रो० एस.सी. गुप्ता, संदीप गुप्ता, के.के. नांगिया, जे.सी. अहलावत, राजीव बजाज, कुलदीप सिंह, हेतुल पोपट, मानस कुमार, अरजीत सिंह चावला, के.पी. चमोली, शैलेन्द्र, विशाल मल्होत्रा, अमर कोछर, एस.एन. शर्मा, राजेंद्र कुमार, विजय राघवन, विजय सेठी, भूपेंद्र सिंह, अनिल जैन, सुनील तनेजा, राजीव जैन, रोहित भल्ला, धर्मेन्द्र रावल सहित फरीदाबाद चैम्बर से एच.के. बत्तरा, लघु उद्योग भारती से रवि भूषण खत्री, आईएमटी फरीदाबाद के सुभाष चंद्र, एचएसआईआईडीसी सैक्टर-31 से संजय वधावन, हरियाणा स्टेट प्रोडक्टीविटी काउंसिल से एच.एल. भुटानी, ए.एन. शर्मा, फिसमै से मुकेश कालरा, हरियाणा चैंम्बर ऑफ कामर्स से रवि वासुदेव, लघु उद्योग भारती से अरूण बजाज, रमेश झंवर, बीवाईएसटी से स० मोहन सिंह व एस.के. दत्त, ए.के. गौड़ की उपस्थिति विशेष रूप से सराहनीय रही।