मैट्रो प्लस से कृष्ण आर्य की रिपोर्ट
पुन्हाना (मेवात), 5 दिसम्बर: नगरपालिका के पार्षदों की गुटबाजी शहर के लोगों पर भारी पड़ती नजर आ रही है। पार्षदों की आपसी खींचतान के कारण शहर के विकास कार्य लगातार प्र्रभावित हो रहे हैं। इसी गुटबाजी के कारण वार्ड न.- 8 स्थित हाट बाजार से वाल्मीकि मौहल्ला व केनरा बैंक तक जाने वाली सड़क पिछले लगभग छ: माह से अधूरी पड़ी है। पार्षदों की शिकायत के चलते भी सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है। ऐसे में वहां के लोग जी भरकर विरोधी पार्षदों व नगरपालिका प्रशासन को कोस रहे है। लोगों की जिला उपायुक्त से मांग है कि जल्द से जल्द सड़क निर्माण का कार्य पूरा किया जाए।
मौहल्ले निवासी कपिल कुमार, निरंजन, संजय, नरेन्द्र गर्ग, बलबीर, जिलेसिंह, राजाराम मेम्बर, फूलसिंह मेम्बर, नवीन कुमार आदि ने बताया कि हाट बाजार से केनरा बैंक तक की सड़क बिल्कुल जर्जर अवस्था में थी। जिसे फिर से बनाने के लिए पुन्हाना नगरपालिका द्वारा निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। परंतु निर्माण कार्य शुरू होते ही ठेकेदार द्वारा सड़क को खोदकर काम बीच में ही बंद कर दिया गया। नगरपालिका में शिकायत करने पर पता चला कि कुछ पार्षदों ने सड़क को बनाने के विरोध में जिला उपायुक्त को शिकायत की है जिसे उपायुक्त महोदय के आदेशानुसार रोका गया है।
लोगों ने बताया कि पिछले लगभग छ: माह से सड़क टूटी हुई है तथा सड़क पर रोड़े बिखरे पड़े हैं। ऐसे में नपा के सफाई कर्मचारी भी वहां पर नियमित सफाई नहीं कर रहे हैं। सड़क टूटी होने के कारण जहां वार्डवासी भारी परेशान हैं, वहीं मौहल्ले में स्थित स्कूल में आने वाले सैकड़ों बच्चे रोजाना कीचड़ व गंदगी में अपने कपड़े खराब कर बैठते हैं। लोगों ने बताया कि वे जहां नारकीय जीवन व्यतीत कर रहे हैं। लोगों ने नगरपालिका प्रशासन, नगरपालिका चेयरमैन रूबीना बेगम व जिला उपायुक्त से मौहल्ले की सड़क बनवाने की मांग की है।
वहीं नगरपालिका सचिव सुनील रंगा ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य कुछ नगर पार्षदों द्वारा दी गई शिकायत के बाद उपायुक्त मेवात द्वारा रूकवाया गया था। वर्तमान में शिकायत की जांच फिरोजपुर झिरका एसडीएम के पास है। उनकी जांच के बाद ही सड़क निर्माण कार्य शुरू हो पाएगा।