मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 13 दिसम्बर: तिगांव रोड़ स्थित साईधाम में शिरडी साई बाबा स्कूल का वार्षिकोत्सव एवं ट्रस्ट के संस्थापक चेयरमैन डॉ० मोतीलाल गुप्ता का जन्मदिवस फाउंडर्स-डे के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने मनमोहक अंदाज में रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूली बच्चों ने बहुत सुंदर झांकियां एवं कलाकृतियां बनाई हुई थी, जो बेहद ही सुंदर तरीके से बनाई गई थी।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एशियन अस्पताल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डॉयरेक्टर डॉ० एन.के. पांडे एवं ओसवाल कास्टिंग के चेयरमैन ने अपने विचार प्रस्तुत किए और संस्था के चेयरमैन डॉ० मोतीलाल गुप्ता की कार्यशैली और उनकी डेडीकेशन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि 84 वर्ष की उम्र में भी जिस प्रकार की एकाग्रता एवं जज्बा डॉ० मोतीलाल दिखा रहे हैं, उसकी जितना प्रशंसा की जाए कम है। आज के आधुनिक दौर में अगर आप बच्चों को नि:शुल्क उच्च गुणवता की शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, तो इससे बड़ा पुण्य कार्य कोई नहीं हो सकता। उन्होंने बताया कि डॉ० मोतीलाल ने कभी 49 बच्चों के साथ स्कूल की शुरूआत की थी और आज इस स्कूल में 1400 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। डॉ० मोतीलाल गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि मेरा लक्ष्य भारतवर्ष के गरीब परिवारों के एक-एक बच्चे को नि:शुल्क एवं उत्तम गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करना है और इसके लिए जो भी संभव होगा वो करें। उन्होंने देश के उद्योगपतियों, राजनेताओं एवं सामाजिक संगठनों से भी इस कार्य में सहयोग करने की अपील की।
इस अवसर पर डॉ० मोतीलाल ने कहा कि मेरा ध्येय गरीबों की सेवा करना है और वो जैसे भी हो पाएगी करूंगा। उन्होंने कहा कि जब तक भारतवर्ष का गरीब बच्चा उच्च गुणवत्ता की शिक्षा ग्रहण नहीं करेगा, भातरवर्ष की उन्नति की हम किस प्रकार कामना कर सकते हैं। इस मौके पर प्रसिद्ध कवि दिनेश रघुवंशी, शिक्षाविद डॉ० एम.पी. सिंह ने अपने विचार प्रकट किए और डॉ० मोतीलाल को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। कवि दिनेश रघुवंशी ने अपने अंदाज में कविता पेश करते हुए कहा कि समुंद्र में मोती तो बहुत होते हैं, लेकिन मोतीलाल कोई विरला ही होता है के साथ जन्मदिन मुबारकबाद दी।
कार्यक्रम के अंत में आर.डी. शर्मा ने कहा कि शिरडी साई बाबा स्कूल किसी भी एनजीओ द्वारा चलाया जा रहा एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां पर नि:शुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। स्कूली बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन और कार्यक्रम की सफलता के लिए मैनेजमेंट कमेटी, प्रिंसीपल बीनू शर्मा, विकास मल्होत्रा एवं स्टाफ का धन्यवाद जताया।
कार्यक्रम के अंत में अपनी कला एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्कूली छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर हरियाणा सरकार के सीएसआर दुर्गेश शर्मा, रोहित रूंगटा, समाजसेवी रेखा शर्मा, मनीष अग्रवाल,अजय गुप्ता, सुदर्शना गुप्ता, एस.के. माथुर, नीरा गोयल, नीरज शर्मा, विकास रॉय, वर्मा जी एवं अन्य आए हुए अतिथियों ने डॉ० मोतीलाल गुप्ता का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया और उनको शुभकामनाएं दी।