मैट्रो प्लस से महेश गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 20 दिसम्बर: द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के खिलाडिय़ों ने एक बार फिर अपने क्लब व जिले का परचम राष्ट्रीय स्तर पर लहराया है। सैक्टर-11 डीपीएस स्कूल में स्थित द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के खिलाडिय़ों ने जूनियर नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता जोकि 12 से 19 दिसंबर तक मोहाली में हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 2 पदक हासिल किए। इसमें 80 किलोग्राम भार वर्ग में हर्ष गिल पिता का नाम लखविंदर सिंह गिल ने रजत पदक हासिल किया तथा 48 किलोग्राम भार वर्ग में अभिनव कटोच पिता का नाम सतीश कटोच ने कांस्य पदक हासिल किया। अब ये दोनों खिलाड़ी इंडिया कैंप के लिए सिलेक्ट हो गए हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत देश का निधितव करेंगे। हर्ष गिल तथा अभिनव कटोच का चयन खेलो इंडिया के लिए भी कर लिया गया है जोकि 13 से 19 जनवरी को पुणे में होगी।
इस अवसर पर द्रोणाचार्य बॉक्सिंग कलब की कोच अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा ने बताया की द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के 9 बच्चे खेलो इंडिया में भाग लेंगे जोकि भारत का नेशनल लेवल पर सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है और जो बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाने के लिए तैयार किया गया है।