Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

पत्रकारों को मान्यता देने वाली कमेटी के पुनर्गठन की मांग

लोक सम्पर्क विभाग के अधिकारी सरकार को गुमराह कर रहे हैं: धामु
नवीन गुप्ता
चंडीगढ़, 8 जनवरी:
हरियाणा मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष ईश्वर धामु ने हरियाणा में पत्रकारों को मान्यता देने वाली एक्रिडेएशन कमेटी को भंग किए जाने की मांग की है। उन्होने कहा कि इस कमेटी का कार्यकाल बहुत पहले ही खत्म हो चुका है पर इसे भंग नहीं किया गया है। लोक सम्पर्क विभाग के कुछ अधिकारी सरकार को इस बारे में गुमराह कर रहे हैं। पहले कांग्रेस के शासन में भी ऐसा ही हुआ है। अफसोस का विषय तो यह है कि विभागीय अधिकारियों ने इस कमेटी को पंगू बना डाला है। पिछले आठ सालों में इन अधिकारियों ने कमेटी की बैठक तक नहीं होने दी है। इस कमेटी के सदस्यों की संख्या भी एक सौ तक पहुंचा दी गई है। जिससे कमेटी की गरिमा और इसका उद्देश्य ही समाप्त हो गया। हालात यहां तक आ पहंचे हैं कि लोक सम्पर्क विभाग ने पत्रकारों को मान्यता देने का काम भी अपने जिम्मे लिया हुआ है और मान्यता देने में जम कर मनमानी की जा रही है। यहां तक कि सिफारिशों पर मान्यता दी जा रही है। जबकि मान्यता देने वाली कमेटी को कागजों में सीमित रख छोड़ा है।
धामु ने कहा कि नई सरकार के गठन से एक आश जगी थी कि सरकार दूसरे बदलावों के साथ मीडिया नीति में भी बड़ा परिवर्तन करेगी परन्तु ऐसा हुआ नहीं। उन्होंने मांग की है कि एक्रिडेएशन कमेटी का नए सिरे से गठन किया जाए और इसमें प्रदेश के अनुभवी पत्रकारों को ही शामिल किया जाए। ताकि पत्रकारों के कल्याण के लिए कुछ किया जा सके। एसोसिएशन के अध्यक्ष धामु ने यह भी कहा है कि सरकार अखबारों के विज्ञापनों के लिए भी नीति तय करें ताकि प्रदेश के अपने अखबारों को उनका हक मिल सके। हरियाणा के प्रभावी अखबारों की विज्ञापनों में निरंतर उपेक्षा हो रही है। उन्होंने कहा कि इस बारे में जल्द ही प्रदेश के पत्रकारों की एक बैठक बुलाई जायेगी। इस बैठक में प्रदेश की सभी पत्रकार संगठनों के अध्यक्ष और महासचिवों को आमंत्रित किया जायेगा।


Related posts

कृष्ण अत्री का प्रशासन द्वारा अनशन तुड़वाने के विरोध में छात्रों ने फूंका खट्टर का पुतला

Metro Plus

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने वाला गीता जयंती समारोह खंड स्तर पर आयोजित किए जाएंगें

Metro Plus

भाजपा नेता के पिता पर दर्ज बिजली चोरी के मामले में अधिकारियों पर गिर सकती है गाज, लाखों के जुर्माने के बाद भी नहीं काटी होटल की बिजली!

Metro Plus