Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया अपना वार्षिक महोत्सव

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 23 दिसंबर: सेक्टर-37 स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल द्वारा अपना वार्षिक महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्यातिथि हाऊसिंग अर्बन डेवलपमेंट कोर्पोशन ऑर्गनाइजेशन के चेयरमैन एम. रविकांत आईएएस के द्वीप प्रज्वलन और छात्राओं की सरस्वती वंदना से हुआ। समारोह की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन सोहनलाल गुप्ता ने की। समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों ने हरियाणवी, राजस्थानी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं विद्यार्थियों ने मंच पर नारी सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ जैसे नाटक की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में आए हुए करीब दो हजार अभिभावकों और मुख्यातिथियों का मन मोह लिया। समारोह में मंच संचालन कक्षा 12वीं के आयुष और ज्योति तथा कक्षा 5वीं की प्राची और हर्षिता ने किया। इस समारोह की खास बात यह रही कि इसमें स्कूल के लगभग 350 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया।
समारोह में मुख्यातिथि एम. रविकांत ने विद्यार्थियों को बताया कि हर विद्यार्थी का पहला मित्र उनके माता-पिता होने चाहिए और विद्यार्थी को शिक्षा के साथ-साथ एनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने मंच के माध्यम से पंडाल में मौजूद अभिभावक और बच्चों से सवाल-जबाव करते हुए शिक्षा और स्वास्थ्य पर कई टिप्स दिए। कार्यक्रम के अंत में क्रिसमस और न्यू ईयर भी विद्यार्थियों ने सेलिब्रेट किया।
स्कूल के डॉयरेक्टर भास्कर गुप्ता ने मुख्यातिथि के बारे में परिचय देते हुआ बताया कि एम. रविकांत आईएएस अधिकारी हैं जो हाऊसिंग अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन के चेयरमैन हैं।
कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसीपल कादंबरी झा ने आए हुए सभी अतिथि, अअध्यापकों को पिछले साल स्कूल के बच्चों की अचीवमेंट का ब्यौरा पेश किया।
कार्यक्रम के समापन पर स्कूल के चेयरमैन सोहनलाल गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथि, अभिभावक और अध्यापकों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर सेक्टर-16 के.एल.मेहता दयांनद स्कूल की प्रिंसीपल मीना ठकराल, तक्षशिला स्कूल के चेयरमैन बी.डी. शर्मा, तरूण स्कूल के चेयरमैन कमल तंवर, दीक्षा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन ओमप्रकाश रक्षवाल, जयकिशन गुप्ता, मोहनलाल गुप्ता, संजय गर्ग इत्यादि गणमान्य मौजूद रहे।  भिभावक और


Related posts

अवैध कॉलोनियों को लेकर हुआ जब राजेश नागर का सम्मान समारोह को जनता दरबार में बदला

Metro Plus

हनुमान मंदिर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर मंदबुद्धि बच्चों को स्टेशनरी वितरित की

Metro Plus

FMS स्कूल द्वारा अध्यापक दिवस समारोह का आयोजन किया गया

Metro Plus