Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

कृष्णपाल गुर्जर ने पलवल-अलीगढ़ ईएमयू को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

नवीन गुप्ता
पलवल, 27 फरवरी: केंद्रीय सामाजिक एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज पलवल रेलवे स्टेशन से पलवल-अलीगढ़ ईएमयू को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार दीपक मंगला, दिल्ली से सांसद रामबीर विधूडी, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, डिवीजनल रेलवे मैनेजर(डीआरएम) अरुण अरोड़ा, अपर मंडल रेल प्रबंधक डिम्पी गर्ग, सभी शाखा प्रबंधक, एसडीएम सतबीर मान सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर कृष्णपाल गुर्जर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पलवल रेलवे स्टेशन ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन है। पलवल रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को रोल्ट एक्ट के खिलाफ सत्याग्रह करने के लिए पंजाब जाते समय 10 अप्रैल, 1919 को गिरफ्तार किया गया था। राज्य मंत्री ने कहा कि पिछले लंबे समय से लोगों की मांग थी कि पलवल से अलीगढ़ के लिए ईएमयू रेल चलाई जाए। स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए पिछले रेल बजट में पलवल-अलीगढ़ ईएमयू रेल चलाने की घोषणा की गई थी जिसका आज विधिव्त रूप से शुभारंभ किया गया है। राज्य मंत्री ने कहा रेलवे देश का सबसे बड़ा नेटवर्क है जो सस्ता, सरल व सुगम यातायात का साधन है। देश की गरीब जनता के लिए आने जाने का सबसे अच्छा साधन है। उन्होंने कहा कि पलवल से अलीगढ़ के लिए शुरू की गई ईएमयू से हरियाणा, दिल्ली और उत्तरप्रदेश आने जाने वाले रेल यात्रियों को सुविधा उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों की सभी समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। राज्य मंत्री ने डीआरएम अरुण अरोड़ा से अनुरोध करते हुए कहा कि पलवल से दिल्ली जाने वाली ईएमयू पलवल रेलवे स्टेशन पर कई घंटे खड़ी रहती है ऐसे में ईएमयू ट्रेन को होडल भेजा जाए ताकि होडल के यात्रियों को भी दिल्ली आने जाने में कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कल रेल बजट के दौरान जो भी घोषणाएं की गई है उन्हें अमल में लाया जाएगा।
राज्य मंत्री ने कहा कि रेल बजट ऐतिहासिक रेल बजट है। यह रेल बजट आज तक का सबसे अच्छा रेल बजट है। रेल बजट में रेलवे की कार्याकल्प करने का निर्णय लिया गया है। आने वाले समय में रेलवे द्वारा लोगों को बेहत्तर सुविधाऐं उपलब्ध करवाई जाएगी। रेल बजट में सुरक्षा, साफ सफाई व्यवस्था, रेल यात्रियों को सुविधा, भोजन व पेयजल व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो ट्रेन 100 व 120 की ट्रेन पर चलती है उनकी गति को बढ़ाकर 160 से 200 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से की जाएगी। आने वाले पंाच सालों में हाई स्पीड पटरियां की लंबाई को बढ़ाया जाएगा। बजट में दिल्ली से मुबंई तक बुलेट ट्रेन चलाने का प्रावधान रखा गया है। राज्य मंत्री ने डीआरएम से अनुरोध किया कि दिल्ली से मुबंई तक चलाई जाने वाली बुलेट ट्रेन का एक स्टोपेज फरीदाबाद व पलवल में रखा जाए ताकि गुडगांव, फरीदाबाद व पलवल के लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जनता की सरकार है। लोगों की जनसमस्याओं को सरकार द्वारा प्राथमिकता के तौर पर हल किया जाएगा।
राज्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि पलवल रेलवे स्टेशन पर एक और फुटओवर ब्रिज बनाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी, वहीं चौथी रेलवे लाइन का काम पूरा होने पर स्थानीय गाडिय़ों के फेरे होडल तक कर दिए जाएंगे। राज्य मंत्री ने सांसद कोष से पलवल, होडल, बल्लभगढ, फरीदाबाद रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सीयों की व्यवस्था कराने के लिए प्रत्येक रेलवे स्टेशन के लिए 4-4 लाख रूपए देने की घोषणा की। पलवल रेलवे स्टेशन पर बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए साल-भर के भीतर एक जनरेटर लगाने की व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान डिवीजनल रेलवे मैनेजर ने राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व सांसद रमेश विधूडी को स्मृति चिन्ह भेट किया। मण्डल रेलवे प्रबंधक अरूण अरोडा ने कृष्णपाल गुर्जर सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष गिर्राज सिहं डागर, पूर्व विधायक रामरतन, भाजपा नेता नयनपाल रावत, बलदेव अलावलपुर, मुकेश सिंगला, चमेली देवी मौजूद थी।
गौरतलब है कि पिछले रेल बजट में पलवल-अलीगढ़ ईएमयू रेल चलाने की घोषणा की गई थी। इस ट्रेन के चलने से यात्री नई दिल्ली से रवाना होने वाली भोपाल शताब्दी, देहरादून शताब्दी, कालका, अजमेर शताब्दी को आसानी से पकड़ सकेंगे। ईएमयू सर्विस के शुरू हो जाने से फरीदाबाद के लोगों के लिए शताब्दी एक्सप्रेस पकडऩा आसान हो जाएगा। ईएमयू पलवल से तड़के 3: 50 बजे चलेगी। बल्लभगढ़ स्टेशन पर 4:11 बजे पहुंच जाएगी, जबकि 4:23 बजे ओल्ड फरीदाबाद पहुंचेगी। नई दिल्ली 5:20 और गाजियाबाद 6:23 बजे पहुंचेगी। अलीगढ़ 10:30 बजे पहुंच जाएगी। मेमू अलीगढ़ से शाम 4:30 बजे चलेगी। नई दिल्ली स्टेशन 8:45 बजे पहुंचेगी। ओल्ड फरीदाबाद 9:42, बल्लभगढ़ स्टेशन पर 9:55 और रात 10:30 बजे पलवल पहुंच जाएगी।DSC09465 DSC09469 DSC09479 DSC09484 DSC09485 DSC09488 DSC09490 DSC09494


Related posts

एक नबंर की मार्किट में जाने वाले लोगों को मिलेगी ट्रैफिक से निजात! देखें कैसे?

Metro Plus

COVID-19 को लेकर वरिष्ठ पत्रकार अमित नेहरा ने कोरोना पर लिखी दूसरी पुस्तक।

Metro Plus

अभिनेता यशपाल शर्मा ने किया महेन्द्र शर्मा मधुकर के चतुर्थ काव्य संग्रह का लोकार्पण

Metro Plus