मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 14 जनवरी: भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा द्वारा राजस्थान भवन में लोहड़ी का त्यौहार बहुत ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सम्माननीय अतिथि श्रीनिवास, बलबीर सिंह एवं श्रीमती मंजू-महेन्द्र सर्राफ द्वारा दीप व लोहड़ी प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
शाखा अध्यक्ष अनिल गर्ग, अमर बसंल छाडय़िा, सुरेन्द्र जग्गा, संजीव शर्मा, प्रदीप टिबडेवाल, अजय मल्होत्रा, निलेश मंगल, सुनील गर्ग, अनुभव महेश्वरी, टेकपाल सिंह, मनमोहन कोचर, सुभाष अग्रवाल, राजेंद्र गर्ग, अमर खान द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया व लोहड़ी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर परिषद् परिवार के 8 जोड़ों नुपुर-अमर बसंल, मंजू-महेन्द्र सर्राफ, नीरज-सुरेन्द्र जग्गा, शालू-संजीव शर्मा, सोनिया-अजय मल्होत्रा, मंजुल-अनुभव महेश्वरी, रेणु-निलेश मंगल एवं मंजू-राजेन्द्र गर्ग द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने पूरे सभागार को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
परिषद् परिवार के बच्चों आदित्य मक्कड़, खुशी एवं महिला सदस्य श्रीमती सुनीता रानी ने एकल पंजाबी नृत्य द्वारा मन मोह लिया। वहीं अमर खान द्वारा निर्देशित पंजाबी भांगड़ा टीम ने पंजाबी प्रस्तुति द्वारा पूरे सभागार को बांधे रखा।
कार्यक्रम में शाखा द्वारा किए जा रहे श्मशान घाट के जीर्णोद्धार में सहयोग प्रदान करने के लिए अरूण बंसल, अरूण बजाज, बनवारी लाल गर्ग, राजकुमार अग्रवाल, सुरेन्द्र बंसल छाडय़िा, विजय जिन्दल, कल्पना-सुभाष अग्रवाल, मनमोहन कोचर, रानतीदेव गुप्ता, संजीव चितकारा, सतीश गर्ग, एस.एन. बंसल, टीपू बंसल, अवतार मित्तल, कैलाश शर्मा, रोशन बोरर, पंकज गर्ग को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर शाखा सचिव प्रदीप टिबड़ेवाल ने बताया कि शाखा द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष में 1100 टोपियां स्कूल के बच्चों व जरूरतमंदों को बांटी जाएगी। सभी सदस्यों ने इस सेवा कार्य में पूरा योगदान करने की इच्छा जताई। कार्यक्रम की समाप्ति पर शाखा द्वारा सभी आगंतुकों को लोहड़ी के उपहार देकर लोहड़ी व मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी गई।
previous post