Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

राजेश तेवतिया ने प्रियंका गांधी के राष्ट्रीय महासचिव बनने पर लड्डू बांटकर खुशी मनाई

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 24 जनवरी: पृथला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता एडवोकेट राजेश तेवतिया ने प्रियंका गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव तथा गुलाब नबी आजाद हरियाणा का प्रभारी को बनाए जाने पर प्रसन्नता जाहिर की है। इन नियुक्तियों पर खुशी का इजहार करते हुए सेक्टर-12 जिला न्यायालय में लड्डू बांटकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर श्री तेवतिया ने कहा कि यह समाज एवं देशहित में लिया गया ऐतिहासिक फैसला है। आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी को इससे जबरदस्त मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के प्रधान विवेक रावत, सुरेंद्र शर्मा, ओपी शर्मा, राधेश्याम शर्मा, जोगिंदर चौहान, धर्मसिंह रावत, रामनिवास शर्मा, अनुज शर्मा, निबरास अहमद, राजपाल नागर, दलवीर अत्री, सतीश तेवतिया व अजीत डागर सहित सैकड़ों वकील उपस्थित रहे।


Related posts

शहर में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए निगम की ओर से कई प्रयास किए जा रहे है: यशपाल यादव

Metro Plus

भगत सिंह एक व्यक्ति नहीं बल्कि विचारधारा: कृष्ण अत्री

Metro Plus

अवैध रूप से चल रहीं डाइंग यूनिट्स पर DTP ने चलवाया पीला पंजा!

Metro Plus