– नगर निगम NHAI, DMRC और जन सहयोग से करेगा शहर का सौन्दर्यीकरण
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 24 जनवरी: औद्योगिक नगरी फरीदाबाद को ओर सुंदर और आकर्षक बनाने हेतु आज निगमायुक्त अनीता यादव ने शहर के चार स्तंभों नगर निगम फरीदाबाद, एनएचएआई, डीएमआरसी और पब्लिक पार्टीस्पिेशन के साथ फरीदाबाद के विकास और सौन्दर्यीकरण को लेकर मीटिंग की।
निगमायुक्त ने मीटिंग में एनएचएआई, और डीएमआरसी के अधिकारियों के साथ बदरपुर बॉर्डर से लेकर बल्लबगढ़ तक जितने भी मैट्रो के पिल्लर है, उन पिल्लरों के बीच में जिनकी लंबाई लगभग 14 किलोमीटर है उन पर ग्रिल लगाकर प्लांटेशन करते हुए उन पिल्लरों पर भी 8 से 10 फुट की ऊंचाई पर हरी बेल लगाने पर चर्चा हुई। जिससे कि इन पिल्लरों के बीच में कब्जा न हो और शहर हरा-भरा हो जाए और प्रदूषण का स्तर कम हो सके। इसके साथ-साथ बदरपुर बॉर्डर से आते हुए जो राईट ऑफ वे है उसमें चारों स्तंभों के साथ मिलकर साफ-सफाई और सौन्दर्यीकरण का कार्य पर चर्चा की। मीटिंग में चौराहों पर जो जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है उसको भी तुरन्त निपटाने के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई।
एस्कॉटर्स के अध्यक्ष निखिल नंदा के साथ सौन्दर्यीकरण को लेकर बातचीत:-
निगमायुक्त अनीता यादव ने एस्कॉटर्स के अध्यक्ष निखिल नंदा, एस्कॉटर्स सीएसआर कमेटी के अध्यक्ष पवन भल्ला, निदेशक जीबी माथुर, कंपनी सचिव अजय शर्मा, स्कवाडर्न लीडर वीरेन्द्र प्रताप सिंह, एस्कॉटर्स सीएसआर कमेटी मैम्बर, श्रीमति विजय खन्ना के साथ मिलकर भी आज फरीदाबाद के सौन्दर्यीकरण हेतु विस्तृत चर्चा की।
फरीदाबाद एस्कॉटर्स समूह के अध्यक्ष निखिल नन्दा ने बताया कि उनके पिताजी राजन नन्दा ने इच्छा व्यक्त की थी कि फरीदाबाद को प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए एक बायोडायवर सिटी और ऑक्सी पार्क भी बनाया जाए। एस्कॉटर्स समूह ने निगमायुक्त से उक्त कार्य के लिए अरावली स्थित फोरेस्ट एक्ट के तहत जो जमीन पड़ी हुई है, उसको बायोडायवरसिटी पार्क का निर्माण करवाकर उसको डवलप करने की बात कही। चूंकि उस जमीन पर अवैध निर्माण हो रहा है इसलिए उक्त जमीन पर अवैध निर्माण रोकने हेतु निगम और एस्कॉटर्स के इंजीनियर, सर्वेयर और प्लानर मिलकर काम करने पर भी चर्चा हुई। एस्कॉर्टस समूह की तरफ से कर्नाटक की तर्ज पर जैसे कि बंगलौर शहर में हरित क्षेत्र के लिए प्रोजेक्ट अधिगृहित की है, फरीदाबाद में भी इससे बेहतर प्रोजेक्ट शुरू करने पर विचार विमर्श किया गया।
एस्कॉर्टस समूह के डायरेक्टर निखिल नंदा ने कहा कि वह अपने पिताजी के पदचिन्हों पर चलते हुए फरीदाबाद के विकास में अपनी अह्म भूमिका निभाने के लिए कटिबद्ध है। बैठक में नगर निगम फरीदाबाद और एस्कॉटर्स ने एकजुट होकर फरीदाबाद के विकास और सौन्दर्यीकरण को लेकर एक साथ काम करने का प्रण लिया।
निगमायुक्त अनिता यादव ने बताया कि टोल से फरीदाबाद शहर तक राजमार्ग और रेड लाईट सहित यू-टर्न के लिए सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।
इस मीटिंग में मुख्य अभियंता डी.आर. भास्कर, कार्यकारी अभियंता, धर्म सिंह, महिपाल डीटीपी नगर निगम, मनसा ग्रुप (बिल्डर) के चेयरमैन बलजीत सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।