Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

धर्मपाल यादव के निवास पर पहुंची डिप्टी स्पीकर संतोष यादव

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 27 जनवरी: फरीदाबाद में गणतंत्र दिवस के मौके पर सैक्टर-12 के हुडा ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय प्रोग्राम में डिप्टी स्पीकर, हरियाणा संतोष यादव ने झंडा फहराया। इसके बाद संतोष यादव फरीदाबाद के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी धर्मपाल यादव के निवास पर आयोजित जलपान समारोह में शिरकत करने पहुंचीं। निवास पर पहुंचने पर धर्मपाल यादव ने शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर उनके साथ सीमा त्रिखा, विधायक बडख़ल भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, टिप्परचंद शर्मा, लखन बेनीवाल, महावीर सैनी, धर्मपाल यादव, विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव, शम्मी यादव, कुलदीप यादव, एसडीओ बिजली विभाग व उनके परिवार के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस मौके पर बातचीत करते हुए डिप्टी स्पीकर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की पारदर्शी नीतियों से जहां पर्ची, खर्ची, चेक जैक की प्रथा पर रोक लगी है, वहीं जिले के बच्चे अपनी काबिलियत की बदौलत पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा रोजगार हासिल कर रहे हैं। आज सरकार सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार आदि हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है।
इस अवसर पर श्रीमती यादव ने इस अवसर पर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। गौरतलब है कि संतोष यादव के धर्मपाल यादव से पारिवारिक संबंध हैं और अक्सर वे अपनी फरीदाबाद यात्रा के अवसर पर उनके परिजनों से मिलने और कुशलक्षेम लेने के लिए आती रहती हैं।

 


Related posts

भ्रष्ट्राचार के आरोप में तहसीलदार कृष्ण कुमार सस्पैंड

Metro Plus

जानिए लॉकडॉऊन के दौरान क्या बंद रहेगा और क्या खुला तथा कब तक!

Metro Plus

फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर मल्टीलेवल कार पार्किंग और फूड कोर्ट के अलावा और क्या-क्या होगीं सुविधाएं? देखें!

Metro Plus