Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

शिव कॉलेज में आयोजित एजुफेस्ट-2015 के दूसरे दिन रहा डांस का धमाल

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 3 मार्च: तिगांव स्थित शिव कॉलेज ऑफ एजुकेशन में एमडी यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित दो-दिवसीय एजुफेस्ट-2015 के दूसरे दिन मंगलवार को डांस का धमाल रहा। रंग बिरंगी पारंपरिक ड्रेस में जब छात्राओं ने मेन स्टेज पर चढ़ कर अलग-अलग स्टेट के कल्चर को डांस के माध्यम से पेश किया तो उपस्थित जन-समूह तालियां बजाते हुए झूम उठे। स्टेज के नीचे का माहौल काफी खुशनुमा बना हुआ था। इसके अलावा दूसरे अन्य स्टेजों पर भी कलाकारों ने अपनी कला की बदौलत लोगों को आकर्षित किया।
कॉलेज में आयोजित हो रहे पांचवे एजुफेस्ट के दूसरे दिन अलग-अलग 14 कॉलेज से आए स्टूडेंट््स ने डांस की शानदार प्रस्तुति दी। स्टेज नंबर एक पर अलग अलग कॉलेज से आई टीमों ने जब राजस्थानी, पंजाबी, हरियाणवी फोक डांस पेश किया तो दर्शक झूम उठे। रोहतक से आई टीम ने ‘घूमे रे घूमे हारा घाघरा, घूम घूम देखूं में सारा हरियाणा, मेरा नौ डांडी का बीजना, मेरा चूंदड मंगा दे हो, पधारो हारे देश जी, होलिया में उड़े रे गुलालÓ आदि गीतों का जलवा रहा। इसके बाद बहादुरगढ़, बल्लभगढ़, गुडग़ांव से आए कलाकारों की टीमों ने हरियाणवीं डांस पेश किया। इसी तरह से स्टेज नंबर तीन पर डिबेट हुआ। अलग अलग टीमों से आए प्रतिभागियों ने एक अच्छे टॉपिक को लेकर चर्चा की। स्टेज नंबर तीन पर बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, कोलाज की आइटम हुई। जिसमें स्टूडेंट््स ने घर में पड़े पुराने सामान से अच्छी चीजें बनाई। उन्होंने अपनी इस कला के माध्यम से मेसेज दिया कि खराब चीजों को कभी भी फेंकना नहीं चाहिए। इनसे शानदार चीजें बनाई जा सकती है। स्टेज नंबर चार पर आज का विचार व रंगोली कॉम्पिटिशन का आयोजन हुआ। जिसमें कलाकारों ने अपना टैलंट दिखाया।
इस फेस्ट में प्रदेश भर के 35 बीएड कॉलेज के सैंकड़ों स्टूडेंट््स ने अलग अलग 4 स्टेज पर अपना टैलंट दिखाया। इस फेस्टिवल में कुल 23 इवेंट पेश किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन विनोद नागर, ङ्क्षप्रसिपल डॉ. जय माला यादव, व डॉ. दर्शना नागर मुख्य रुप से उपस्थित थे। कॉलेज में बनाए गए चारों स्टेजों पर अलग-अलग आइटम को देख कर जज पैनल ने भी खूब तारीफ की। स्टेज वन पर ग्रुप डांस का जलवा ही दिखाई दिया।Shiv1 Shiv2 Shiv3 Shiv4 Shiv5 Shiv6 Shiv7


Related posts

महाराजा अग्रसेन विवाह समिति द्वारा 23वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन 28-29 अक्टूबर को

Metro Plus

Vidyasagar International की चार विद्यार्थियों का हुआ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन

Metro Plus

पढि़ए, निगमायुक्त की नजर में होने के बावजूद सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाकर कैसे और कहां बने रहे हैं अवैध कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स

Metro Plus