Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादहरियाणा

luxury Kitchens: मल्टी-इंटरनेशनल मॉडयूलर किचन के क्षेत्र में एक जाना माना नाम

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 9 फरवरी: आजकल के आधुनिक युग में किसी भी घर में मॉडयूलर किचन का होना एक स्टेट्स सिम्बल माना जाता है, खासकर धनाढय़ परिवारों में। मॉडयूलर किचन से लोगों के रसोईघरों को एक आधुनिक पहचान मिल गई है। आलम यह है कि आज के दौर में जिस घर में मॉडयूलर किचन ना हो लोग/अतिथि/गेस्ट उस घर के रसोईघर को अधूरा ही मानते है। आजकल मॉडयूलर किचन एक स्टेट्स सिंबल के साथ-साथ लोगों की जरूरत भी बन गया है।
ओर अगर हम बात करें लोगों के इस मॉडयूलर किचन की डिमांड को पूरा करने की तो सैक्टर-10 (9-10 डिवाईडिंग रोड़) पर खुला हुआ ‘लग्जरी किचन्सÓ नामक एक मल्टी-इंटरनेशनल ब्रांड का शोरूम शहर की जनता की इस डिमांड को पिछले कई सालों से पूरा करता आ रहा है। इस शोरूम में एक ही छत के नीचे जनता को वो लगभग सभी ब्रांड के उपकरण मिल रहे हैं जोकि एक व्यक्ति को अपने रसोईघर को मॉडयूलर किचन बनाने के लिए चाहिए होते हैं।
आज के इस आधुनिक युग में मॉडयूलर किचन की डिमांड को लेकर जब मैट्रो प्लस ने लग्जरी किचन्स नामक इस मल्टी-इंटरनेशनल ब्रांड के शोरूम मालिक राज सैफी से बात की तो उन्होंने बताया कि आज के समय में चिमनी व मॉडयूलर किचन की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है क्योंकि यह आपकी किचन को स्पेसियस व आकर्षित लुक देता है। राज सैफी ने बताया की उनके पास किचन एप्लाइंसेस में कैटा, ग्लेन, कैफ, कौलार, आईएफबी, रौबैम, फेबर, मोडा, गैमले, ए-औ स्मित, जीरो-बी, कैरासिल, सनब्लेज जैसे जाने-माने इंटरनेशनल ब्रांड अच्छी सर्विस व डिस्पले के साथ उपलब्ध हैं। इसके साथ ही लग्जरी किचन्स अपने ग्राहकों को 5 से 10 साल की सर्विस भी उपलब्ध कराता है।
राज सैफी ने बताया की किचन व हाऊस इंटीरियर से संबंधित उनके पास 10 तरह के मैटेरियल्स उपलब्ध है जिससे लोगों की किचन को इटेलीयन लुक दिया जा सकता है। उनके शोरूम पर एप्लाइंसेस में चिमनी, चूल्हे, बिल्ट-ईन-हौब, बिल्ट-ईन-औवन, बिल्ट-ईन-माइक्रोवेव, डिसवासर, आरओ, गीजर, ग्रेनाइट सिन्क डिस्पले के साथ-साथ सेल्स के साथ सर्विस भी उपलब्ध है।
राज सैफी ने बताया कि शोरूम वीजिट के लिए शहर के लोग गूगल मैप नैवीगेसन का इस्तेमाल कर ‘लग्जरी किचन फरीदाबादÓ से हमारे शोरूम को सर्च कर आसानी से हमारे शोरूम पर पहुंच सकते हैं। उन्होंने शहर की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह जनता का विश्वास ही है कि वे इतने सालों तक निरंतर हमें आगे बढऩे का हौसला दे रही है।

 



Related posts

जब थाने में ही दे डाली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के Office Bearer को हाईकोर्ट में ही गोली मारने की धमकी

Metro Plus

खेलों से ना केवल मानसिक बल्कि शारीरिक विकास भी होता है: राजेश तेवतिया

Metro Plus

किसानों और आढ़तियों के लिए सरकार की तरफ से खुशखबरी! देखें क्या?

Metro Plus