Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

वरिष्ठ पत्रकार नवीन धमीजा के पिताजी की रस्म पगडी मंगलवार, 12 फरवरी को

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 9 फरवरी: शहर के वरिष्ठ पत्रकार नवीन धमीजा के पिता श्री पी.आर. धमीजा की रस्म पगडी मंगलवार, 12 फरवरी को सैक्टर-16 स्थित पंजाबी धर्मशाला में दोपहर 3 से 4 बजे की रखी गई है।
गौरतलब रहे कि वरिष्ठ पत्रकार नवीन धमीजा के पिता श्री पी आर धमीजा का बीती रात 8 जनवरी को निधन हो गया था। 80 वर्षीय स्व. धमीजा पिछले कई दिनों से बीमार थे और उनका मेट्रो अस्पताल में ईलाज चल रहा था। शुक्रवार की रात को श्री धमीजा ने अंतिम सांस ली। इस दुखद घटना के वक्त अस्पताल में उनके दोनों पुत्र सुधीर धमीजा व नवीन धमीजा अपने पिता के पास मौजूद थे। आज शनिवार को अजरौंदा स्थित स्वर्गआश्रम में स्वर्गीय धमीजा का अंतिम संस्कार किया गया। उससे पहले सैक्टर 16 स्थित उनके निवास से अंतिम यात्रा ने स्वर्ग आश्रम की ओर प्रस्थान किया, जिसमें शहर के प्रमुख लोग शामिल हुए।
स्वर्गीय धमीजा को उनके पुत्रों सुधीर व नवीन धमीजा ने मुखाग्नि दी।
इस अवसर पर स्वर्ग आश्रम में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, विधायक सीमा त्रिखा, कांग्रेस विधायक ललित नागर, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी, उद्योगपति आरएस गांधी, पंजाबी सभा के प्रधान गोल्डी सलूजा, कांग्रेस नेता अनीशपाल, सुमित गौड़, सेवा समिति के प्रधान अजय नौनिहाल, चेयरमैन काले पंडित व अशोक गोयल सहित काफी संख्या में पत्रकार, समाजसेवी एवं उद्योगपति उपस्थित थे।
स्वर्गीय धमीजा अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। परिवार में उनकी पत्नी, दो पुत्र, एक पुत्री व नाती पोते हैं।
काबिलेगौर रहे कि श्री धमीजा केंद्र सरकार की नौकरी से सेवानिवृत होने के बाद समाज के कार्यों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेते थे। मिलनसार प्रवृति के श्री धमीजा पिछले कुछ समय से बीमार थे और उनका मेट्रो अस्पताल से ईलाज चल रहा था। बीती रात उन्होंने अंतिम सांस ली और भगवान को प्यारे हो गए।
श्री धमीजा के निधन पर शहर की तमाम राजनैतिक, धार्मिक, सामाजिक व औद्योगिक संस्थाओं ने शोक व्यक्त किया है।
स्वर्गीय धमीजा की रस्म पगडी सैक्टर-16 स्थित पंजाबी धर्मशाला में 12 फरवरी, मंगलवार को दोपहर तीन से चार बजे रखी गई है।


Related posts

बिजली चोरी रोकना व Line Loss कम करना प्राथमिकताओं में शामिल: ML Rohilla

Metro Plus

Modern Delhi Public School celebrated Janmasthami with great pomp and festivity

Metro Plus

Madhyam Property Expo-2015 ends on a high note

Metro Plus