Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

जनहित सेवा संस्था ने फूलों के गुलदस्ता से नवनियुक्त ACP सैंट्रल का अभिनंदन किया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 21 फरवरी: सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद की टीम ने संस्था के अध्यक्ष सन्तसिंह हुड्डा की अध्यक्षता में आज ACP सैंट्रल महेन्द्र सिंह वर्मा के कार्यालय में जाकर उनको फूलों का गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन कर बधाईं दी।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष सन्तसिंह हुड्डा ने बताया कि एसीपी सैंट्रल महेन्द्र सिंह वर्मा इससे पहले काफी समय बल्लबगढ़ सदर थाना व तिगांव थाना के प्रभारी रहे है उनकी कार्यशैली काबिलेतारीफ है। उनकी पुलिस में एक अच्छे व सुलझे हुए अधिकारी की पहचान है। पुलिस अधिकारी महेन्द्र वर्मा जहां भी रहे हैं वहां उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। वे बड़े कर्मठ एवं ईमानदार जुझारू अधिकारी है, जहां भी रहे पंचायती तौर से फैसले करवाए। अभी हाल ही में रेलवे फरीदाबाद में डीएसपी से सैंट्रल फरीदाबाद के पद पर जिम्मेदारी संभाली है।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सन्तसिंह हुड्डा व सरूरपुर औद्योगिक क्षेत्र के प्रधान राव नरेन्द्र सिंह एवं संस्था के उपाध्यक्ष पं० ओमदत्त शास्त्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० प्रवेश लाम्बा, महासचिव सुभाष गहलोत, सचिव दीपक गर्ग, मुख्य सचिव लक्की वर्मा, बबलू छाबड़ा, राधारमण मिश्रा, रामकिशन फौजी, योगेश लाम्बा, विक्की छाबड़ा, देवीचरण समाजसेवी, राजकुमार फौगाट, विपिन हुड्डा, विनय चौधरी, सुनील शास्त्री सहित कई अन्य पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद थे।


Related posts

शहर में साइकिलों पर रिफलेक्टर लगाना आवश्यक: पुलिस आयुक्त

Metro Plus

मानव रचना यूनिवर्सिटी ने सिगनस हॉस्पिटल्स के साथ एमओयू किया साइन

Metro Plus

सरस्वती शिशु सदन ने किया खेल उत्सव का आयोजन

Metro Plus