मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 23 फरवरी: फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त अनीता यादव के निर्देशानुसार निगम के द्वारा आज अवकाश के दिन आयोजित किए गये 8 कर वसूली कैम्पों में की गई। निगम के एनआईटी जोन प्रथम के क्षेत्र नेहरू ग्राउंड एनआईटी स्थित लायंस क्लब में आयोजित किये गये कैंप में 6,72,396 रुपये, एनआईटी द्वितीय के क्षेत्र संजय गांधी मैमेारियल नगर स्थित योग धाम मन्दिर के कैंप में 16,65,853 रुपये, एनआईटी जोन तृतीय के द्वारा संजय कालोनी भाग-दो स्थित राजपूत स्कूल में लगाए गए कैम्प में 3,49,687 रुपये और इसी जोन के द्वारा डबुआ कालोनी 27 फीट रोड़ स्थित मॉडर्न तक्षशिला विद्या निकेतन स्कूल में लगाए गए कैम्प में 1,60,260 रूपये, फरीदाबाद ओल्ड जोन प्रथम के क्षेत्र सेक्टर-11 ब्लाक-ए के नजदीक श्री गुरू सांई मंदिर के सामने लगाए गए कैम्प में 6,38,453 रूपये, फरीदाबाद ओल्ड जोन द्वितीय के क्षेत्र सेक्टर-37 स्थित सामुदायिक भवन के कैंप में 32,81,110 रुपये, बल्लबगढ़ प्रथम जोन के क्षेत्र श्याम कालोनी बल्लभगढ़ स्थित यादव धर्मशाला के कैंप में 20,98,593 रुपये और बल्लबगढ़ जोन द्वितीय के क्षेत्र सेक्टर-2 बल्लभगढ़ के सामुदायिक भवन के कैंप में 12,05,792 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई।
निगम के क्षेत्रीय एवं कर अधिकारी (मुख्यालय) रतन लाल रोहिल्ला ने बताया कि जो सम्पत्ति कर बकायादार अपनी सम्पत्ति कर की पूरी बकाया राशि जमा कर रहे हैं, उन्हें वर्ष 2010-11 से लेकर 31.03.2018 तक के बकाया सम्पत्ति कर पर हरियाणा सरकार की ब्याज माफी योजना के तहत 100 प्रतिशत ब्याज की छूट दी जा रही है और कैशलेस तरीके से कर अदा करने वाले करदाताओं को एक प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी जा रही है। सरकार की यह ब्याज माफी की योजना 28 फरवरी तक लागू रहेगी।