कांग्रेस नेता ने बताया बजट बनाम चुनाव घोषणा पत्र
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 25 फरवरी: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ ने प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को दिशाहीन सरकार का दिशाहीन बजट करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में ऐसा कुछ खास नहीं है, जिससे गरीब, दलित, किसानों सहित आम आदमी को राहत मिल सके। यह बजट चुनावों के मद्देनजर छोड़ा गया जुमला मात्र है। यहां जारी एक प्रेस बयान में गौड़ ने कहा कि सरकार द्वारा पेश किया गया बजट झूठ और जुमलों से भरा हुआ है, आज जब चुनाव सिर पर है तो भाजपा को किसान, नौकरीपेशा व युवा सब नजर आने लगे है, जबकि सत्ता में आने के इस सरकार ने उनकी सुध तक नहीं ली थी। गौड़ ने कहा कि हमेशा बजट औसतन 45 मिनट में पेश होता रहा है, ऐसा पहली बार हुआ है, जब यह बजट 2 घण्टे तक चला क्योंकि भाजपाईयों का पता है कि यह उनका आखिरी बजट है, आने वाले समय में उन्हें सत्ता में आना ही नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा के झूठ और जुमलों से जनता पूरी तरह से ऊब चुकी है और इस सरकार को अब सत्ता से उखाडऩे का संकल्प ले चुकी है। गौड़ ने कहा कि बजट में हरियाणा के जिलों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया गया है, बजट में करनाल जिले के लिए सबसे ज्यादा घोषणा की गई है, क्योंकि वह मुख्यमंत्री गृह क्षेत्र है, इसलिए वह इस प्रकार की घोषणा करके अपना चुनाव बचाना चाहते है।