Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

पुलवामा के अमर शहिदों को 38 रक्तदानियों ने दी श्रद्धांजलि

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
पलवल, 2 मार्च: पलवल के न्यू सोहना मोड़ पर स्थित मोबाईल मार्केट में पुलवामा के अमर शहिदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज महावीर इंटरनेशनल पलवल उड़ान और मोबाईल मार्केट न्यू सोहना रोड़ पलवल के सयुक्त तत्वावधान में लाइफलाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक की टीम की मदद से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर की अध्यक्षता पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल और महावीर इंटरनेशनल पलवल उड़ान की चेयरपर्सन वीरा अल्पना मित्तल ने की। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के राजनीतिक सचिव दीपक मंगला, जिला निगरानी कमेटी के चेयरमैन मुकेश सिंगला, भाजपा के युवा नेता राजेन्द्र बैंसला, समाज सेवी एम.एल. कथुरिया, संजय गाबा, चंकी अरोड़ा, अनिल सिंगला, निखिल, 999 के प्रवीण छाबड़ा, बाला टेलीकॉम के सर्वेश अग्रवाल और दिनेश आर्य ने किया। दीपक मंगला ने संस्थाओं द्वारा मानव सेवा व समाज कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान रूपी आहुति देकर उस ऊपर वाले से उन शहीदों की आत्माओं के लिए यही प्रार्थना करेंगे कि उनके कातिलों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। शिविर संयोजक विकास मित्तल नें यह बताया कि शिविर में 38 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। जिसमें से 20 लोगों ने पहली बार रक्तदान किया और संस्थाए आगे भी इसी तरह सें न केवल रक्तदान शिविर लगाकर बल्कि आपातकाल मे जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल भी सके, की इस मुहिम को आगे भी निरन्तर चलाए रखेगी।
इस शिविर में साई फ्लेक्स के राजीव डागर, गोविंद सिंह, डॉ० एकता, विकल्प, रूद्र, नारायण मित्तल जगबीर सिंह, राहुल सौरोत, रेणु, कमलेश, राहुल वशिष्ठ आदि ने विशेष सहयोग किया।


Related posts

Tagore Public School के दिवेश बंसल ने राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

Metro Plus

एशिया का सबसे बड़ा चौक होगा शहीद बाबा दीप सिंह जी चौक: बाबा अजीत सिंह

Metro Plus

फरीदाबाद में शुक्रवार को कोरोना के सात मामले पॉजिटिव आए!

Metro Plus