Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सैनिक कुर्बानी दे रहे है और प्रधानमंत्री मोदी सैनिकों की कुर्बानी पर राजनीति कर वोट बटोरने का काम कर रहे है: सुरजेवाला

मैट्रो प्लस से महेश गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 2 मार्च: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना के पुत्र मनमोहन भड़ाना द्वारा सैक्टर-12 स्थित हुडा मैदान में आयोजित बदलाव रैली के मंच से भी केन्द्र सरकार पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि सैनिक कुर्बानी दे रहे है और प्रधानमंत्री मोदी सैनिकों की कुर्बानी पर राजनीति कर वोट बटोरने का काम कर रहे है। झमाझम बरसात में आयोजित बदलाव रैली में पहुंचने पर श्री सुरजेवाला का आयोजक मनमोहन भड़ाना द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। मंच के माध्यम से सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा की आए दिन सैनिकों व नागरिकों की पाक सैनिकों व आतंकवादियों द्वारा निर्मम हत्या की जा रही है। आज भी तीन सैनिक व दो पुलिस कर्मी एक एनकाऊंटर के दौरान शहीद हुए। वहीं सीमा पार से पाक सेना द्वारा की गई गोलीबारी में एक नवजात बच्ची सहित तीन नागरिकों की मौत हो गई। आखिर यह सिलसिला कब तक चलता रहेगा।
इस मौके पर श्री सुरजेवाला ने कहा कि मामा-भांजे के अत्याचारों से भी अब लोग आजिज आ चुके है। उन्होंने रैली के आयोजक मनमोहन भड़ाना को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस रैली के सफल आयोजन से उन्होंने यह साबित कर दिया है कि लोगों के बीच उनकी उपस्थिति है। उन्होंने कहा कि झमाझम बरसात के बीच उमड़े जनसैलाब बदलाव का संकेत दे रहा है।
इस अवसर पर श्री सुरजेवाला ने कहा कि अजीत डोभाल ने जिन आंतकवादियों को अफगानिस्तान के कंधार में छोड़ कर आए थे उनको कब लाएंगे। जैश मोहम्मद हो या अकाली नेटवर्क पाकिस्तान की सरजमीं पर पनपने से कब रूक सकेंगे। इसका जबाब प्रधानमंत्री को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आंतकवाद के सर कुचलने के काम में हम सरकार के साथ हैं राष्ट्र नीति राजनीति से हमेशा बड़ी होती है इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता कि मोदी और अमितशाह सेना की शहादत्त और कुर्बानी के जरिए वोट बटोरने का काम कर रहे हैं ।
इस मौके पर श्री सुरजेवाला ने कहा कि करतार सिंह भड़ाना परिवार की जनता की सेवा करने की अनुठी परम्परा रही है जिसे युवा नेता मनमोहन भड़ाना आगे बढ़ा रहे हैं मनमोहन भड़ाना भेदभाव और जात-पात की राजनीति से ऊपर उठकर सर्व समाज को साथ लेकर चल रहे हैं इनका राजनीति भविष्य बहुत उज्जवल है। श्री सुरजेवाला ने कहा कि वक्त है बदलाव का ये नारा श्री राहुल गांधी ने दिया था मनमोहन भड़ाना बदलाव रैली कर उसी बदलाव की ब्यार को साथ लेकर चल रहे हैं ।
इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस नेता मनमोहन भड़ाना ने कहा कि हरियाणा के किसानों को दिल्ली सरकार जहरीला पानी सप्लाई कर रही है और हरियाणा सरकार मूक दर्शक बन के बैठी है। इस दूषित पानी के कारण दिल्ली सहित पूरे एन.सी.आर. में कैंसर जैसी घातक बीमारी पैर पसार रही है। केन्द्र और दिल्ली सरकार की लापरवाही के कारण लोग धीमे जहर की चपेट में हैं उन्होंने कहा कि दिल्ली हरियाणा को पीने योग्य पानी सप्लाई करता है बदले में दिल्ली ने हरियाणा को कृषि योग्य 395 क्यूसिक पानी देना तय किया गया था। जिसकी गुणवत्ता चार या पांच बी ओ डी से अधिक न हो लेकिन दिल्ली हरियाणा को जो पानी सप्लाई कर रहा है वो चालीस से पचास बी.ओ.डी. का है जोकि अत्यंत दूषित है इस पानी से जो भी फसल तैयार होगी उसका स्वस्थ्य पर बहुत बुरा असर होता है। सभा को संबोधित करते हुए मनमोहन भड़ाना ने कहा कि फरीदाबाद की जनता ने उन्हें बड़ी पंचायत में पहुंचाया तो वो सबसे पहला काम फरीदाबाद के किसानों को साफ जल सप्लाई करने का काम करेंगें साथ ही हमारी यमुना मैया जोकि आज मैली हो चुकी है उसको भी साफ और शुद्ध करने की पहल वो करेंगे श्री भड़ाना ने कहा कि यमुना का दूषित जल जो गुरूग्राम और आगरा नहर के जरिए सप्लाई हो रहा है उससे जो बीमारी फैल रही है उसकी चपेट में आगरा सहित फरीदाबाद, पलवल, गुरूग्राम, नूहं के किसान तो हैं ही बल्कि इस की मार दिल्ली सहित पुरे एन.सी.आर. को भी भुगतनी पड़ रहा है। मनमोहन भड़ाना ने कहा कि दिल्ली और एन.सी.आर. में जितनी भी ताजी सब्जी और अन्य खाद्य सामग्री सप्लाई होती है उसके उत्पादन का काफी हिस्सा फरीदाबाद, पलवल, गुरूग्राम, नूह और मेवात के ग्रामीण इलाके से आता है और किसान जिस पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं उसकी गुणवत्ता बेहद ही खराब है सभी जानते है कि दूषित जल से तैयार फसल में दूषित जल के भी अंश होते हैं। दिल्ली के आस-पास जितना भी उत्पादन होता है उसका काफी हिस्सा दिल्ली फरीदाबाद सहित एन.सी.आर. में बिकने जाता है। इस तरह जाने-अनजाने में दिल्ली सरकार अपने ही नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। जिसे वो बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं करेंगें। श्री भड़ाना ने कहा कि सरकारें लोगों की सहूलियत के लिए होती हैं न की स्वस्थ के साथ खिलवाड़ करने के लिए श्री भड़ाना ने कहा कि केन्द्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा सफाई अभियान पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए कहा की जब तक यमुना मैया साफ नहीं होगी तब तक गंगा कैसे साफ होगी। उन्होंने कहा की फरीदाबाद, पलवल के लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होने देंगे।
इस मौके पर मनमोहन भड़ाना फरीदाबाद के कोने-कोने आए लाखों लोगों हार्दिक धन्यवाद दिया और कहा कि जनता इसी अपना बेटा और भाई समझ कर मुझे आर्शिवाद देती रहे। फरीदाबाद की जनता ने पहले भी भड़ाना परिवार का दिल खोल कर साथ दिया है। यहां बड़ी संख्या में पहुंच कर ये जता दिया है कि मुझे पर जनता पुरा आर्शिवाद है। मैं फरीदाबाद के विकास में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।
इस अवसर पर विधायक बचन सिंह आर्य, बलराम सिंह तंवर, राजकुमार बाल्मीकि, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, पूर्व मंत्री ए.सी. चौधरी, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक, किसान कांग्रेस नेशनल कोर्डिनेटर राकेश भड़ाना, पूर्व जिला अध्यक्ष गुलशन बग्गा, सविता चौधरी, आजाद भड़ाना, अजय भड़ाना, अज्जू सहित अनेक कांग्रेस के पदाधिकारी मंच पर मौजूद रहे।


Related posts

कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल की फैन्सिंग विजेता टीम का स्वागत किया डीईओ मुकेश कौशिक ने

Metro Plus

सिटी प्रेस क्लब के दीवाली मिलन समारोह में राजनेताओं, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों तथा उद्योगपतियों ने मचाया धमाल

Metro Plus

जगदीश भाटिया को झूठी कार्रवाई में फंसा सकते है मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री गुर्जर!

Metro Plus