Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

केंद्रीय मंत्री ने सैक्टर-31 के टाउन पार्क के नजदीक करीब 10 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले स्विमिंग पुल का किया शिलान्यास

मैट्रो प्लस से महेश गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 5 मार्च: केंद्रीय मंत्री ने सैक्टर-31 के टाउन पार्क के नजदीक करीब 10 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले स्विमिंग पुल का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि इस स्विमिंग पुल के बनने से सैक्टर-31 का टाउन पार्र्क व इंडोर स्टेडियम सबसे सुंदर होगा। यह स्विमिंग पुल 1250 स्क्वेयर मीटर में बनाया जाएगा। इसी प्रकार उन्होंने सैक्टर-46 में करीब 10 लाख रूपए की लागत से बनने वाले पार्क का उद्वघाटन किया व मेवला महाराजपुर में 10 लाख रूपए की आरएमसी रोड़ का उद्वघाटन व मेवला महाराजपुर में ही 8 लाख 50 हजार रूपए की लागत से एक ट्यूबवेल का उद्वघाटन करने के उपरांत ग्रीन फील्ड कॉलोनी में एक करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले दो रोड़ का शिलान्यास किया।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह कॉलोनी प्राइवेट है, जिसमें नगर-निगम अपने स्तर पर कोई विकास कार्य नहीं करा सकता है। इस कॉलोनी का मामला कोर्ट से समाप्त होने के तुरंत बाद इसे एक सप्ताह में नगर-निगम के हैंड ओवर कर दिया जाएगा तथा यहां पर विकास कार्य भी तीव्र गति से कराए जाएंगे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने अनंगपुर में लगभग 3 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया, जिसमें 50 लाख रूपए की लागत से घाटी तला से राजा की ढाणी तक का रास्ता सीमेंट कंकरीट से बनाने, 40 लाख रुपए की लागत से घाटी तला से ओम प्रकाश बैसला के मकान तक का रास्ता बनाने, 53 लाख रूपए की लागत से घाटी तला चौक से कांता एनक्लेव तक सीमेंट कंकरीट की रोड़ बनाई जाएंगी। इसी के साथ 96 लाख रूपए की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जाएंगी, जिसमें नगला की ढाणी, जोहड़ मोहल्ला, हरिजन मोहल्ला, वाल्मीकि मोहल्ला शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 43 लाख रुपए की लागत से मोहाल चौड़ा में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जाएंगी। केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली ह, तब से देश का मान-सम्मान विश्व में बड़े पैमाने पर बढ़ा है। इसी का ताजा नतीजा है कि अभी विश्व के सभी देशों ने आतंकवाद के खिलाफ भारत का साथ दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व के कारण ही देश इतना मजबूत हुआ है कि 48 घंटे में पाकिस्तान ने बिना किसी शर्त के हमारे पायलट को वापस सौंप दिया। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में देश व प्रदेश में चहुंमुखी विकास कार्य हुए हैं, जिनमें बिजली, पानी, स्वच्छ पेयजल, सडकों का जल, नए स्कूलों का निर्माण, नए महाविद्यालय की स्थापना सहित नए पुलों व फरीदाबाद से गुडगांव तक मेट्रो पहुंचाने के साथ-साथ विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं।
इस अवसर पर उनके साथ बडख़ल की विधायक सीमा त्रिखा, नगर-निगम के वरिष्ठ उप-महापौर देवेंद्र चौधरी, पार्षद अजय बैसला, हेमा बैंसला, पूर्व पार्षद कैलाश बैसला, विरेंदर भड़ाना, अतर सिंह, हरीनिवास भड़ाना, सत्ते महाशय, सुबोध महाशय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।


Related posts

विपुल गोयल ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

Metro Plus

भारतीय संस्कृति ने किया है विभिन्न रूपों में देश-दुनिया का नेतृत्व: सीमा त्रिखा

Metro Plus

Haryana Chief Minister Mr. Manohar Lal in a meeting with High Commissioner of Canada H.E. Mr. Nadir Patel

Metro Plus