मैट्रो प्लस से महेश गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 12 मार्च: विधायक सीमा त्रिखा ने बडख़ल विधानसभा को करोड़ों के विकास कार्यों का तोहफा दिया। श्रीमती त्रिखा ने करोड़ों रूपए की लागत से क्षेत्र के लिए विकास की अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें वार्ड नं०-15ए एसजीएम नगर में डेढ़ करोड़ रूपए की लागत से आर.एम.सी. रोड़ के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। वार्ड नं०-17ए एसजीएम नगर में लगभग सवा दो करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली सीमेंटिड रोड़ के निर्माण कार्य का नारियल फोड़ का शुभारंभ किया गया। इसके अतिरिक्त अनखीर गांव के 1.30 करोड़ रूपए की लागत के विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। साथ ही वार्ड नं०-19ए सैक्टर-21डी में 10 लाख रूपए की लागत से वरिष्ठ नागरिक हॉल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इसके अतिरिक्त वार्ड नं-19 की गांधी कॉलोनी एवं फ्रेंडस कॉलोनी में 23 लाख रूपए की लागत से इंटरलॉकिंग टॉइल्स, वार्ड नं०ं 11ए एनआईटी-2 में 1 करोड़ रूपए की लागत से पार्कों के सौंदर्यकरण, वार्ड नं 14ए एनआईटी-5 में 93 लाख रुपए की लागत से पेरीफेरल रोड़ पर कार्य व वार्ड नं०-21ए शिवदुर्गा विहार में 1.25 करोड़ रूपए की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स के कार्य का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए सीमा त्रिखा ने कहा कि केन्द्र में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के मुखिया मनोहरलाल खट्टर एवं क्षेत्र के सांसद कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में चहुं ओर विकास कार्य तेजी से हुए हैं और यह नेतृत्व की साफ नीयत और ईमानदारी का ही नतीजा है कि इस सरकार के कार्यकाल में विकास ने नए आयाम छुए हैं। श्रीमती त्रिखा ने कहा कि सभी क्षेत्रों में समान रूप से करोड़ों रूपए के विकास कार्य करवाए गए हैं जिससे जनता ने भारतीय जनता पार्टी में विश्वास में अपना विश्वास जाहिर किया है। उन्होंने इस अवसर पर लोगों से बातचीत करते हुए अपील की बिना किसी बहकावे में आए इस बार फिर विकास कार्यों में मोहर लगाएं और पुन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रचंड बहुमत से स्वीकार करें।
इस मौके पर मुख्य रूप से पार्षद मनोज नासवा, पार्षद जसवंत सिंह, कर्मवीर बैसला, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, मुकेश चौधरी, देव सिंह गुसाईं, हरदयाल मदान, रामपाल भारद्वाज, डॉ० विपिन शर्मा, हरिन्दर भड़ाना, प्रवीण चौधरी, अमित मिगलानी, कपिल गर्ग, जेपी शर्मा, किशन नागपाल, अशोक शर्मा, एसके गांधी, बीएन शमा, राजकुमार सिंह, जगन्नाथ साहा, रामनरेश, बुधराम भड़ाना, घुरन झां, रवि भड़ाना, कमाल सैफी, सुरेन्द्र सिंह, बिजेन्द्र, जगदीश भाटिया, प्रेम देवा, पं० बक्शी, चमन गर्ग, केशु भण्डारी, सोनू बजरंगी, कपिल शर्मा, सतेन्द्र पाण्डेय व मनजीत सिंह आदि उपस्थित थे।
previous post