Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

सुधा रूस्तगी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज द्वारा फिलिंग बेसिक रिडिफांइड पर डेंटल शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 13 मार्च: सुधा रूस्तगी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च फरीदाबाद के पीडोडॉन्टिक्स विभाग ने दातों में मसाला भरने की नई तकीनक पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वक्ता डॉ० फिलिप ई शनाई डर स्विट्जरलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिख थे। कार्यक्रम में र्धमवीर गुप्ता अध्यक्ष और सचिव दीपक गुप्ता उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ० शालिनी गर्ग हैड ऑफ पीडोडॉन्टिक्स, डॉ० भावना गुप्ता सर्राफ प्रो० द्वारा किया गया।
इस मौके पर डॉ० गुरकिरत सिंह, सीएस बैजू डॉ० राकेश मित्तल, हेड कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री एंडोडॉन्टिक्स डॉ० सलिल पाहवा हैड डिपॉटमेंट, डॉ० आशीष गुप्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संकाय सदस्यों और स्नातकोत्तर छात्रों ने भाग लिया। सीडीई कार्यक्रम ने चिकित्सकों और छात्रों को नई पद्धति और नई तकनीकी एवं अपने ज्ञान को बढ़ाने और उन्नत वैज्ञानिक अवधारणाओं तक पहुंच प्राप्त करने की अनुमति दी। अतिथि वक्ता के साथ अंत में एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया गया।



Related posts

Vidyasagar International स्कूल ने Inauguration Day समारोह में कॉमनवैल्थ Games पदक विजेताओं को दी शुभकामनाएं

Metro Plus

रोटरी ब्लड बैंक से अब जरूरतमंद बिना रिप्लेसमेंट किए उच्चतम क्वालिटी का रक्त प्राप्त कर सकता है: रो० सुभाष कुमार

Metro Plus

वृक्षारोपण करने से मन को शान्ति मिलती है: आर के चिलाना

Metro Plus