Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

मुख्यमंत्री के रोड़ शो को लेकर उड़ाई जा रही हैं आचार संहिता की खुल्लेआम धज्जियां

– शारदा राठौर ने भाजपा पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़/पृथला, 12 मार्च: महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक शारदा राठौर ने भाजपा पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कल 14 मार्च के प्रस्तावित रोड़ शो को लेकर भाजपा नेताओं ने पूरा शहर होर्डिंग, विशाल द्वार, बैनर व झंडों से पाट दिया है। प्रशासन इस पर आंखें मूंद कर बैठा है और आचार संहिता की खुल्लमखुल्ला धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कुछ अधिकारी तो भाजपा कार्यकर्ताओं की तरह काम कर रहे हैं।
सरकारी तंत्र का पूरी तरह दुरूपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने फोटो व वीडियो सहित शिकायत मुख्य चुनाव आयुक्त को भेज दी है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। बिना अनुमति के लाउडस्पीकर वाली गाडिय़ों घूम रही हैं। बच्चों को परीक्षा के समय व्यवधान का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है। भाजपा सरकार संवैधानिक संस्थाओं का भी दमन कर रही है और इस देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को भी तहस-नहस कर रही है। मुख्यमंत्री के दौरे के लिए रातों-रातों निर्माण कार्य भी किए गए हैं जो आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है। जो अधिकारी कानून को नहीं मान रहे हैं उन्हें त्यागपत्र देकर स्वयं चुनाव लडऩा चाहिए।

 


Related posts

एडवांस्ड इंस्ट्रीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र-छात्राओं ने फेयरवैल पार्टी में मचाया जमकर धमाल

Metro Plus

यातायात पुलिस ने N.I.T Zone में सड़क किनारे खड़े खराब वाहनों को क्रेन द्वारा उठवाया

Metro Plus

Homerton Grammar School में प्रतिभा संस्कार एवं योग्यता सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया

Metro Plus