Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

पलवल डोनर्स क्लब द्वारा लगाए गए कैंप में 65 रक्तदानियों ने शहिदों को दी श्रद्धांजलि

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
पलवल, 15 मार्च: पलवल के सराय पुख्ता में स्थित अग्रसेन पार्क में पुलवामा के अमर शहिदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज सराय पुख्ता मार्केट पलवल और महावीर इंटरनेशनल पलवल उड़ान के सयुक्त तत्वावधान में लाइफलाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक की टीम की मदद से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर की अध्यक्षता पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल, सराय पुख्ता मार्केट के प्रधान रोहताश कुमार खत्री और महावीर इंटरनेशनल पलवल उड़ान की चेयरपर्सन वीरा अल्पना मित्तल ने की। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ कपड़ा मार्केट के प्रधान टेक चन्द गोयल, समाजसेवी राजकुमार आर्य, जयपाल शर्मा, समाज सेवी एम.एल. कथुरिया, देवेन्द्र गोयल, दीपक गर्ग, दर्शना, बिजेन्द्र मंगला, निशान्त गौड़ ने किया। टेकचन्द गोयल ने संस्थाओं द्वारा मानव सेवा व समाज कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान रूपी आहुति देकर उस ऊपर वाले से उन शहीदों की आत्माओं की शान्ति के लिए यही प्रार्थना करेंगे कि उन के कातिलों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। शिविर संयोजक विकास मित्तल नें यह बताया कि शिविर में 65 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। जिसमें एक महिला सुनीता के अलावा लगभग 40 लोगों ने पहली बार रक्तदान किया और रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं है। इसके माध्यम से कई जिंदगी बचाई जा सकती हैं। लोगों को 3 महीने में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। साथ ही अपने दोस्तों, संबंधियों को भी रक्तदान के लिए जागरूक करना चाहिए। जिससे किसी जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल सके।
इस रक्तदान शिविर में विकास मित्तल, अल्पना मित्तल, रोहताश कुमार खत्री, राजकुमार आर्य, ललित जिंदल, हेमंत गुप्ता, साई फ्लेक्स के राजीव डागर, अनिल मित्तल, रवि, लक्ष्मी नारायण, सुरेन्द्र गर्ग, प्रदीप सिंदे, राजकुमार मंगला, साहिल, संजय, जितेन्द्र वर्मा, सचिन कुमार, गोविंद सिंह, रुद्र नारायण मित्तल, जगबीर सिंह, अशोक कुमार, डॉ० एकता, अशोक, नीर, कमलेश, रेणु, मनीषा आदि ने विशेष सहयोग किया।


Related posts

भ्रष्टाचार उजागर: विजिलेंस ने HPSC के डिप्टी सेक्रेटरी एवं HCS अधिकारी को किया 1.08 करोड़ के साथ गिरफ्तार:

Metro Plus

भारी बारिश के बीच शशि कपूर का अंतिम संस्कार किया गया

Metro Plus

कौशिक बंधुओं ने अपनी नियुक्तियों के लिए सोनिया गांधी का आभार व्यक्त किया

Metro Plus