Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

जिले को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करना हम सबका नैतिक दायित्व: उपायुक्त

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 16 अप्रैल:
जिला उपायुक्त एवं नगर-निगम आयुक्त यशपाल यादव ने कहा कि फरीदाबाद जिले को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करना हम सबका नैतिक दायित्व है। हमें मिलकर अपने शहर को स्वच्छ व स्मार्ट बनाना होगा और जनभागीदारी के बगैर यह कार्य असंभव है। जिला उपायुक्त यशपाल यादव लघु सचिवालय में एक पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी फरीदाबाद को बनाए रखने के लिए हम सब को यथासंभव यथाशक्ति प्रयास करने होंगे। इसके लिए हर व्यक्ति को अपने दैनिक रूप में प्रयोग में लाए जाने वाली वस्तुओं के संबंध में स्वच्छता के प्रति जानकारी हासिल करनी होगी। इस बात का ध्यान रखना होगा कि हमारी दैनिक रूप में प्रयोग की गई वस्तुओं से हमारे आस-पास का वातावरण हमारा पर्यावरण किसी भी सूरत में खराब ना होने पाए। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी के साझा प्रयासों से फरीदाबाद साफ स्वच्छ और स्मार्ट सिटी के तौर पर प्रदेश में ही नहीं अपितु देश में भी अपना एक नया मुकाम हासिल करेगा। उन्होंने मानव रचना शिक्षण संस्थान के सहयोग से स्मार्ट सिटी के संबंध में बनाए गए गीत को फिल्माए जाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। इन बच्चों द्वारा तैयार स्वच्छता गीत की हाल ही में मुख्यमंत्री मनहोर लाल ने द्वारा भी काफी सराहना की गई थी।
इस गीत को चर्मवुड मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल की संगीत की अध्यापिका चन्दना कपूर द्वारा लिखा और गाया है। मेल सिंगर की आवाज भीमसेन द्वारा दी गई। जबकि कोर्डिनेशन वैशाली, वीडियोग्राफी रविन्द्र व दुष्यन्त ने की। इस गीत के माध्यम से संगीतकार और गीतकार द्वारा यह बताया गया कि हम किस प्रकार से स्वच्छता के प्रति सजग होकर स्मार्ट सिटी से जोड़कर अपने आस-पास के वातावरण को साफ व स्वच्छ रख सकते हैं। इस गीत में पंडिता, नैना, गौरी, इशिका, निर्माण, राघव ने प्रतिभाता की थी। जिन्हें आज बैठक के दौरान उपायुक्त यशपाल के द्वारा प्रशस्ति देकर कर सम्मानित किया गया।


Related posts

FMS के Primary वर्ग द्वारा बैंक का दौरा किया गया

Metro Plus

मानव सेवा समिति द्वारा संचालित मानव विद्या निकेतन स्कूल का वार्षिक उत्सव मनाया गया

Metro Plus

Homerton Grammer स्कूल में मनाया गया World Radio Day

Metro Plus