Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सनातन हिन्दु वाहिनी एवं नवप्रयास सेवा संगठन द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 19 मार्च: सनातन हिन्दु वाहिनी एवं नवप्रयास सेवा संगठन द्वारा एयरफोर्स रोड़ स्थित संजोग गार्डन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष सनातन हिन्दु वाहिनी, तथा परम पूज्य महंत सुरेन्द्रनाथ अवधूत उपस्थित थे। होली मिलन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर-निगम के पूर्व वरिष्ठ उप-महापौर मुकेश शर्मा, युवा कांग्रेसी नेता नीरज शर्मा भी विशेष तौर पर उपस्थित थे।
होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन सनातन हिन्दु वाहिनी एवं नवप्रयास सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तेजपाल सिंह, महामंत्री जयंत शेखावत, जिला अध्यक्ष सुनील यादव, संगठन सचिव मुनेश पंडित तथा तुलाराम शास्त्री, कन्हैया लाल वकील, सुरेन्द्र अहलावत, दयाचंद मास्टर, रामरेखा यादव, संजय बघेल, सुरेश पंडित, संतोष शर्मा, गौरव पठानिया, रिंकू कुमार, महिपाल मेहता, अकबर खान, ललित सक्सेना, रामलखन कुशवाहा, राजीव चौहान, बलजीत डागर, आबिद खान, सुदेश सक्सेना, रोनी, अकबर खान सहित सैकड़ों लोगों का अहम योगदान रहा।
होली मिलन समारोह में ओम श्री ब्राहण सभा, सृष्टि बचाओ संस्था, मिशन जागृति, गौड़ ब्राहमण सभा, पब्लिक अवेयरनेस सोसायटी, कोली समाज, पूर्वांचल एकता परिषद, पर्वतीया कॉलोनी मार्किट एसोसिएशन, सीनियर सिटीजन वैलफेयर एसोसिएशन ने भी होली मिलन समारोह में भाग लेकर अपना पूर्ण सहयोग किया।
उक्त कार्यक्रम में परम महंत द्वारा सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए उनके भजनों पर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा नृत्य गाना के डांस पर लोगों ने झूमने पर मजबूर हो गए और बाद में सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर फूलों की होली खेली। परम पूज्य महंत सुरेन्द्रनाथ अवधूत ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है। इस त्योहार में सभी रंगों का मेल बेजोड़ है। भारत की संस्कृति व सभ्यता की पहचान त्यौहारों के माध्यम से देखने को मिलती है।
इस मौके पर पूर्व वरिष्ठ उप-महापौर ने कहा कि होली त्यौहार में सभी रंगों का मिलन से एकता में अनेकता की पहचान कराती है। लोग वर्षों से नाराजगी तथा आपसी मतभेद को भुलाने का मौका होली में मिलता है।
इस मौके पर संगठन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हर वर्ष यहां पर आयोजन किए जाते है जिससे न केवल आपसी भाईचारे को बल मिलता है अपितु लोग खुशी से इस त्यौहार को गिले-शिकवे भुलाकर मनानते है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष तेजपाल सिंह, महामंत्री जयंत शेखावत, जिला अध्यक्ष सुनील यादव आदि मुख्यरूप से उपस्थित थे।



Related posts

कोट गांव के गैर-मुमकिन पहाड़ों पर गिद्द दृष्टि लगाए बैठे भू-माफियों को सरकार का जोरदार झटका! देखें कैसे?

Metro Plus

हरियाणा में फिर शुरू हो रहा जाट आंदोलन, गुडग़ांव, रोहतक में लगाई गई धारा-144, दिल्ली में भी हाई अलर्ट

Metro Plus

आम आदमी पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ काफिले शहीद श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे

Metro Plus