Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

राजस्थान एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन बहुत धूमधाम से किया गया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 19 मार्च: राजस्थान एसोसिएशन द्वारा होली मिलन कार्यक्रम बहुत ही उत्साह और धूमधाम के साथ हुड्डा ग्राउंड सैक्टर-12 में आयोजित किया गया। इस मौके पर सभी सदस्यों ने होली मिलन के इस कार्यक्रम में अपना भरपूर सहयोग दिया एवं महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में 4000 से 5000 लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विशेष प्रस्तुति सुप्रसिद्ध टेलीविजन शो इंडियन आइडल की कंटेस्टेंट रेनू नागर रही साथ ही राजस्थानी लोक नृत्य घूमर, कालबेलिया, ढफ चंग धमाल एवं गीधड़ जैसी प्रस्तुतियों से लोगों का खूब मनोरंजन किया एवं सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। मेयर सुमन बाला, मूलचंद शर्मा, गोपाल शर्मा, धनेश अदलक्खा, गंगाशंकर, आनंद कौशिक, जे.पी. गुप्ता एवं एस.सी. गोयल ने कार्यक्रम में शामिल होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस अवसर पर राजस्थान एसोसिएशन के प्रधान अरूण बजाज, महासचिव राजकुमार अग्रवाल, महेंद्र सर्राफ, प्रोजेक्ट चेयरमैन एम.एस. लड्ढा, मनोज रूंगटा, नारायण झंवर, मनोज अग्रवाल, गौतम चौधरी, प्रदीप पांडयिां, मनोज टाटिया, अरूण संजीव जैन, दुर्गा प्रसाद लोचिब, नवल मुंदड़ा, सुरेश राठी, कैलाश शर्मा, डी.के. महेश्वरी, रोशनलाल बोरड, के.के. मिश्रा, महावीर बिहानी, शंकर खंडेलवाल, अजय अग्रवाल, एल.पी. लूनिया, मधुसुदन माटोलिया एवं सभी सदस्यों द्वारा इस कार्यक्रम का सफल आयोजन संपन्न किया गया।
कार्यक्रम में राजस्थान एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य एस.पी. अग्रवाल, पवन बजाज, आर.के. जैन, श्याम खेमका आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।


Related posts

शहर के विकास के प्रतीक FMDA ने किया अपना आधिकारिक लोगो लॉन्च!

Metro Plus

बैंकों में जमा जनता का पैसा हडपकर बड़े उद्योगपतियों का क़र्ज़ा माफ करेगी मोदी सरकार, कानून बनकर तैयार

Metro Plus

मानव रचना के मंच पर वरुण गांधी ने हजारों स्टूडेंट्स को अपने प्रेरणावर्धन भाषण से किया समाज में बदलाव लाने के लिए प्रोत्साहित

Metro Plus