Metro Plus News
फरीदाबाद

रोहिल्ला को पितृ शोक, अंतिम संस्कार आज तीन बजे

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
पलवल/फरीदाबाद, 22 मार्च: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) के S.E. एम. एल. रोहिल्ला के पिताजी रामरिख रोहिल्ला (79) का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर को तीन बजे पलवल के गांव Daddota में किया जाएगा।
रोहिल्ला जी के पिताजी के निधन पर शहर के प्रबुद्धजनों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।


Related posts

भाजपा की सरकार में फरीदाबाद स्मार्ट नहीं बल्कि डर्टी सिटी बन गई हैै: लखन सिंगला

Metro Plus

फौगाट स्कूल के विद्यार्थियों ने किया जयपुर के आमेर किले का भ्रमण

Metro Plus

…जब विधायक मूलचंद शर्मा पर बरसी शारदा, कहा शहीदों की शहादत का किया अपमान। जानिये कैसे?

Metro Plus