Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

मंत्री और डिपोधारकों के भ्रष्टाचार की करेंगे जिला उपायुक्त से शिकायत: सुमित गौड़

कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ ने बस्सापाड़ा में आयोजित मीटिंग में सुनीं लोगों की समस्याएं
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 22 मार्च: महिला शक्ति फरीदाबाद संगठन द्वारा बस्सापाड़ा ओल्ड फरीदाबाद में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ ने शिरकत करके लोगों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर मुख्य रूप से महिला शक्ति फरीदाबाद की अध्यक्ष सुनीता देवी, कपिल पाराशर, कृपाल सिंह वाल्मीकि, गौतम चौहान मौजूद थे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने कांग्रेसी नेता को बताया कि राशन डिपोधारकों द्वारा राशन वितरण मामले में मोटा घपला किया जा रहा है और हैरानी की बात तो यह है कि इस पूरे गोरखधंधे में स्थानीय भाजपा मंत्री का पूरा संरक्षण उन्हें हासिल है, जिसके चलते वह अपने यारों-प्यारों को तो राशन बांट देते है, जबकि गरीब लोगों का हक सरेआम निगल रहे है। लोगों ने आरोप लगाया कि कई बार खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को इसकी शिकायत की जा चुकी है परंतु उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया। वहीं महिलाओं ने भी बताया कि पिछले 2 महीनों से उन्होंने डिपो धारक से राशन नहीं लिया और उनके राशन को डिपोधारक ने बेच दिया है। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ ने कहा कि वह डिपोधारक की शिकायत को लेकर जिला उपायुक्त से मिलेंगे और जरूरत पड़ी तो कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर बड़ा प्रदर्शन करके सरकार को घेरने का काम करेगी। गौड़ ने कहा कि अब चुनावी माहौल शुरू हो गया है इसलिए अब आप ऐसे जनप्रतिनिधि को चुने जो आपकी समस्याओं को दूर कर सके और इसका विकास कर सके। भाजपा के पांच सालों के कार्यकाल को आप भली भांति देख चुके है, इसलिए लोकसभा व विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के रूप में अपनी सरकार चुने ताकि देश प्रदेश का समुचित विकास कराया जा सके। मीटिंग में मनीषा, अंजू देवी, ममता देवी, कमलेश, रेशम देवी, कोमल, मोना, नीतू बसेलवा आदि मौजूद थे।


Related posts

सुमित गौड़ के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एकजुट होकर मनाया कु०सैलजा का जन्मदिवस।

Metro Plus

सरकारी दस्तावेज में छेड़छाड़ के आरोप में किस नयाब तहसीलदार व अन्य के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर? देखें!

Metro Plus

Divine Charitable Blood Bank द्वारा थैलेसीमिया रोगियों को नि:शुल्क रक्त प्रदान किया जाता है

Metro Plus