Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

DAV कॉलेज छात्र संघ एवं ABVP फरीदाबाद के छात्रों ने किया शहीदों को नमन

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 23 मार्च:शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव के शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर DAV कॉलेज छात्र संघ एवं ABVP फरीदाबाद ने उन्हें याद करते हुए प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष भावना मिश्रा ने कहा कि आज के ही दिन 23 मार्च सन् 1931 को भगत सिंह राजगुरू सुखदेव ने
मेरा रंग दे बसन्ती चोला, मेरा रंग दे।
मेरा रंग दे बसन्ती चोला। माय रंग दे बसन्ती चोला॥
गाते हुए फांसी के फंदे पर झूल गए, आज हमें क्रांतिकारियों को भूलना नहीं चाहिए जिनके बदौलत हम आजादी की सांस ले रहे हैं।
इस मौके पर छात्र नेता सोनू चौहान, विशाल गिरी, प्रिया हुड्डा, आदित्य मौर्य आदि उपस्थित रहे।


Related posts

पथवारी मंदिर का करोड़ों की लागत से किया जाएगा जीर्णोद्धार।

Metro Plus

सोशल मीडिया पर आने वाली शिकायतों का समय पर निपटारा ना हुआ तो होगी सख्त कार्यवाही: निगमायुक्त

Metro Plus

सेक्टर-16 में हुआ ओपन जिम का उद्घाटन

Metro Plus