Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

जनहित सेवा संस्था ने शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 24 मार्च: जनहित सेवा संस्था के कार्यालय पर शहीदी दिवस के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के अध्यक्ष सन्तसिहँ हुड्डा ने कहा कि आज के युवा को शहीदे आजम सरदार भगतसिहँ के जीवन से प्रेरणा लेने की विशेष आवश्यकता है। उनके बलिदान को हम भुला नही सकते।
कार्यक्रम में सभी ने मिलकर शहीदे आजम सरदार भगतसिहँ, सुखदेव, राजगुरु की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए।
संस्था के महासचिव सुभाष गहलोत ने कहा कि हमें आजादी दिलाने में सरदार भगतसिंह की अहम भूमिका रही है। इन शहीदो की बदौलत ही हमें आजादी मिली है। सरदार भगतसिंह ने पुस्तक भी लिखी है।
संस्था के उपाध्यक्ष पं ओमदत्त शास्त्री ने बताया कि संस्था के सभी पदाधिकारियों ने इस मौके पर शहीदे आजम सरदार भगतसिंह के बताए मार्ग पर चल कर देश व समाज सेवा करने का संकल्प लिया। सभी ने मिलकर शहीदो को याद कर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभा में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष सन्त सिंह हुड्डा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डां प्रवेश लाम्बा, उपाध्यक्ष पं ओमदत्त शास्त्री, महासचिव सुभाष गहलोत, संगठन सचिव देवीचरण, सचिव दीपक गर्ग, मुख्य सचिव लक्की वर्मा, सचिव बबलू छाबड़ा, विक्की छाबड़ा, रामकिशन फौजी, राधारमण मिश्रा, सुनील शास्त्री, सुरेन्दर बाँकुरा, सुन्दर तेवतिया, राजकुमार फौगाट, विक्की, विक्रम तेवतिया, संतोष शर्मा, मा. मुनेशपाल, जितेन्दर, विनय चौधरी, विपीन हुड्डा, पीयुष गौतम, भानूप्रताप, पं अमीराम, दया तंवर, पप्पी डागर, अमरदीप डागर, दीपक डागर विशेष रूप से मौजूद थे।

 


Related posts

डिवाइन क्रिकेट अकादमी को बॉयज क्रिकेट क्लब ने दी शिकस्त

Metro Plus

कांग्रेस का कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी होता है: पं० शिवचरण लाल शर्मा

Metro Plus

Jiva Ayurved के डॉ. प्रताप चौहान लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

Metro Plus