Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

श्री मद् भागवत् कथा में 30 रक्तदानियों ने दी शहिदों को श्रद्धांजलि

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 29 मार्च: होडल स्थित अग्रवाल धर्मशाला में अमर शहिदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित श्री मद् भागवत कथा और विश्व शान्ति यज्ञ के अवसर पर मेरे सांवरिया संकीर्तन सेवा संस्थान होडल, पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज और मां भारती सेवा समिति होडल के सयुक्त तत्वावधान में लाइफलाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक की टीम की मदद से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर की अध्यक्षता भागवत प्रवक्ता घनश्याम वशिष्ठ, पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने की। शिविर का संयोजन अल्पना मित्तल, आशीष अग्रवाल और कुलदीप शर्मा ने किया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ जिला पलवल के चार अमर शहिदों महीपाल सिंह, मनोहर लाल पहलवान, श्रवण कुमार और जाकिर हुसैन के परिवारजनों के अलावा होडल के मनोनीत पार्षद लखविन्दर सौरोत, ज्ञानचंद, पवन वशिष्ठ, अजय शास्त्री, सुशील वशिष्ठ ने किया। कार्यक्रम में सभी शहिदों के परिवार के सदस्यों के चरणों को गंगाजल से धो कर सम्मानित किया गया। घनश्याम वशिष्ठ ने संस्थाओं द्वारा मानव सेवा व समाज कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान रूपी आहुति देकर उस ऊपर वाले से उन शहीदों की आत्माओं की शान्ति के लिए यही प्रार्थना करेंगे कि उनके कातिलों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
इस मौके पर शिविर संयोजक विकास मित्तल नें बताया कि शिविर में 30 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। जिसमें एक महिला के अलावा लगभग 15 लोगों ने पहली बार रक्तदान किया और रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं है। इसके माध्यम से कई जिंदगी बचाई जा सकती हैं। लोगों को 3 महीने में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। साथ ही अपने दोस्तों, संबंधियों को भी रक्तदान के लिए जागरूक करना चाहिए। जिससे किसी जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल सके।
इस शिविर में विकास मित्तल, अल्पना मित्तल, आशीष अग्रवाल, कुलदीप शर्मा, साई फ्लेक्स के राजीव डागर, गोविंद सिंह, रूद्र नारायण मित्तल, जगबीर सिंह, अजय, नीर, कमलेश, रेणु, योगेश, मनीषा आदि ने विशेष सहयोग किया।


Related posts

हरियाणा पुलिस शिकायत अथॉरिटी में नियुक्त रिटायर्ड महिला IAS अधिकारी को राज्यपाल नियुक्त कर सकते हैं या मुख्यमंत्री?

Metro Plus

दिन-रात महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म के लिए ऑप्रेशन दुर्गा को पुन:शुरू किया गया: बी.एस.संधु

Metro Plus

भाजपा सरकार की कहनी और कथनी में है फर्क :कृष्ण अत्री

Metro Plus