मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 30 मार्च: भारतीय जनता फरीदाबाद लोकसभा की संचालन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक भाजपाजिला कार्यालय सैक्टर-9 फरीदाबाद में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में श्री गोविन्द भरद्वाज प्रभारी फरीदाबाद लोकसभा चुनाव रहे। बैठक में मुख्या रूप से फरीदाबाद लोकसभा चुनाव समिति की संयोजक नीरा तोमर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह-संयोजक अनिल नागर, बीजेपी जिला महामंत्री देवेंद्र चौधरी, सोहन पाल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अनिल प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष वजीर सिंह डागर, जिला सचीव मदन पुजारा, मान सिंह, बीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र जांगढ़ा, आई.टी. जिला संयोजक पारस भरद्वाज, आई.टी. सह-सयोंजक अमित मिश्रा, अधिवक्ता प्रकोष्ट के प्रकाश वीर नागर, आईटी प्रकोष्ट के लोकसभा संयोजक कपिल ऋषि यादव, निगरानी समिति के संयोजक ओमप्रकाश रक्सवाल, सुखविर मरैलना एवं जिला भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।
कार्यकर्ता को सम्बोधित करते हुए गोविन्द भरद्वाज ने बताया कि 31 मार्च को कम्युनिटी सेंटर सैक्टर-31 में श्याम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के मैं भी चौकीदार अभियान में देश के करोड़ो कार्यकर्ता से सीधे संवाद कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। बैठक को सम्बोधित करते हुए गोविन्द भरद्वाज ने लोकसभा संचालन को सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं को उनके कार्यों की जानकारी दी और उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया की लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को किस प्रकार से अपने-अपने दायित्व का निर्वाह करना हैं।