Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

बडख़ल विधानसभा में हुआ चुनावी कार्यालय का शुभारंभ

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 25 अप्रैल: केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि नमो-मनो सरकार ने देश व प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं, जिसे विपक्ष पचा नहीं पा रहा। यह विचार श्री गुर्जर ने बडख़ल विधानसभा में चुनावी कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर कहे। शुभारंभ से पहले पांच ब्राह्मणों द्वारा हवन यज्ञ किया गया जिसका संचालान पंडित सुरेन्द्र शर्मा ने किया।
इस अवसर पर श्रीमती त्रिखा ने लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी जनप्रिय कृष्णपाल गुर्जर के लिए वोट की अपील की। श्रीमती त्रिखा ने इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि इस हवन के आयोजन का इसलिए किया गया है ताकि कृष्णपाल गुर्जर को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाकर संसद में भेजा जा सके और हमारे जनप्रिय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुबारा प्रधानमंत्री पद को सुशोभित करें। श्रीमती त्रिखा ने कहा कि हमें आज संकल्प लेकर भाजपा के पक्ष में वोट करने की जरूरत है ताकि विकास की यह गति थमने न पाए।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए लिखे गए एक गाने श्चौकीदारा्य का भी विमोचन किया गया जिसे अमित मिगलानी एवं सोनू गिल ने लिखा और गाया है। यह सुंदर गाना लगभग 4 मिनट का है।
इस अवसर पर मुख्य रूप मेयर सुमनबाला, पार्षद जसवंत सिंह, मीना पांडेय, देव सिंह गुसाईं, जोगिन्दर चावला, रीटा गोसाईं, आनन्दकांंत भाटिया, मोहन सिंह भाटिया, मुकेश चौधरी, राधेश्याम भाटिया, कर्मबीर बैसला, तरनजीत सिंह, सुनील भाटिया, हरदयाल मदान, विक्रम भाटिया, टीआर डोबरियाल, हरिन्दर भड़ाना, महेन्द्र नागपाल, ओमप्रकाश भाटिया, जोगिन्दर झाम, जगदीश बिरमानी, किशनचंद भाटिया, रामपाल भारद्वाज, जनकराज शर्मा, प्रवीण चौधरी, जगत सिंह, मनजीत अबाना, चौ. रामसिंह, श्रीराम, जगन्नाथ शाह, प्रवीण पवार, तरसेन लाल शर्मा, गुलशन भाटिया, अनोख सिंह संधु, प्र्रेम दीवान, अशोक शर्मा, विश्मभर भाटिया, जगदीश भाटिया, मदन थापर, नीलम गुलाटी, राजवती, संजय महेन्दरू, अमित अरोड़ा, रमन जेटली, अमित मिगलानी, कपिल शर्मा, नवजोत सिंह, विनोद सूरी, राजकुमार भगत, मनोज भड़ाना, हरिनिवास भड़ाना, संजीव भड़ाना, पार्टी कार्यकर्ता एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Related posts

कांग्रेसी MLA नीरज शर्मा की छाती पर चले हथौड़े, जानें कैसे?

Metro Plus

जिले में रविवार को कहां-कहां लगाई जाएगी कोरोना की वैक्सीन देखे?

Metro Plus

पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों से बात कर उनका हौंसला बढ़ाया।

Metro Plus