26 अप्रैल को रहेगा हरियाणा, पंजाब और यूटी चंडीगढ़ की सभी अदालतों में कामकाज बंद
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
चंडीगढ़, 25 अप्रैल: पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के Office Bearer को एसएचंओ की मौजूदगी में ही असामाजिक तत्वों द्वारा होईकोर्ट में आकर ही गोली से मारने की धमकी देने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में पंचकुला पुलिस द्वारा कई दिन बीत जाने के बाद अब तक भी कोई गिरफतारी ना किए जाने के विरोध में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार, 26 अप्रैल को हरियाणा और पंजाब के सभी वकील हड़ताल पर रहेंगे। इसके चलते अदालत के कामकाज बन्द रहेंगे। यह जानकारी बार एसोसिएशन के सचिव रोहित सूद ने दी। बार एसोसिएशन ने इस संबंध में अपना पत्र क्रमांक एचसीबीए/263/2019 जारी कर हरियाणा, पंजाब और यूटी चंडीगढ़ के सभी संबंधित माननीय न्यायाधीशों, पुलिस प्रशासन तथा बार एसोसिएशनों को लिखित सूचना दे दी है।
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रधान डीपीएस रंधावा के मुताबिक इस आशय का फैसला इसलिये लिया गया है कि गत दिनों पंजाब एंड हरियाणा बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रहे एडवोकेट दीपांकुर शर्मा आदि से एक ढाबे पर ढाबे वाले और कुछ असामाजिक तत्वों की टकरार हो गई थी। इस बात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बजाए दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही करने के वकीलों को ही थाने में ले जाकर धमकाना शुरू कर दिया। यहीं नहीं, उन पर चेन स्नेचिंग का केस बनाने की धमकी तक भी दी गई। बकौल प्रधान रंधावा इस बात की सूचना मिलने पर जब हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के Office Bearer थाने में पहुंचे तो एसएचओ के सामने ही वहां मौजूद मुख्य आरोपी देवेन्द्र शर्मा और ढाबे वाले रवि तिवारी ने उन्हें धमकी दी कि तुम्हें हाईकोर्ट में ही आकर गोली मार देंगे। उस समय उपरोक्त के साथ 20-25 बाऊंसर/मसलमेन भी थे।
इसलिए इस गंभीर मामले में पंचकुला पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने तथा दोषियों को अब तक भी गिरफ्तार ना करने पर कल शुक्रवार, 26 अप्रैल को पूरे हरियाणा, पंजाब और यूटी चंडीगढ़ की सभी अदालतों में कामकाज बंद रखने का फैसला किया गया है।
previous post