Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

नरेन्द्र मोदी की राष्ट्रभक्ति का जादू लोगों में सिर चढ़कर बोल रहा है: कृष्णपाल गुर्जर

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 29 अप्रैल:
केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि आज देश में नरेन्द्र मोदी की राष्ट्रभक्ति का जादू लोगों में सिर चढ़कर बोल रहा है। देश की जनता जान चुकी है कि अकेले मोदी ही ऐसे नेता हैं जिसमें दुश्मन को घर में घुसकर मारने की क्षमता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है। किसानों और गरीबों के साथ सभी वर्गों का विकास भाजपा ने किया है। भाजपा को जिताओ और एक बार फिर देश में मोदी की सरकार लाओ। मोदी जैसा नेता सदियों में एक बार पैदा होता है। मोदी सक्षम व समर्थ प्रधानमंत्री है जिसने दुनिया में भारत की शान को बढ़ाने का काम किया और दुश्मनों को घर में जाकर मारा। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। देश को मोदी की जरूरत है और मोदी आपकी वोट से ही दोबारा प्रधानमंत्री बनेगा। उन्होंने कहा कि होने वाले 12 मई को चुनाव में सारे काम छोड़कर कमल का बटन जरूर दबाकर आ जाना। श्री गुर्जर ने उक्त बातें यहां गांव खेड़ीकलां, फरीदपुर, वजीरपुर, सैक्टर-9, नेकपुर, मादलपुर, फतेहपुर तगा, धौज, मांगर, पाली में आयोजित चुनावी सभाओं में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों के कार्यकाल के दौरान उन्होंने जिले के सभी 9 हलकों में समान रूप से विकास कार्य करवाए है। तिगांव का जिक्र करते हुए गुर्जर ने कहा कि तिगांव में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए है, यहां की सड़कों को जहां बेहतर बनाया गया है वहीं कनेक्विटी के लिए कई पुल बनाए गए है, जिससे यहां आवागमन सुलभ और सुगम हुआ है। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी जैसे मुद्दों पर भी जमीनी स्तर पर कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि मंझावली पुल फरीदाबाद के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इसका अधिकतर कार्य पूरा हो चुका है और आचार संहिता खत्म होने के बाद इस पर कार्य और तेजी से चलेगा। उन्होंने कहा कि उनका उद्वेश्य फरीदाबाद का समुचित विकास करवाना है और इसी उद्वेश्य को लेकर उन्होंने काम किया है और आगे भी काम करते रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जितना विकास 50 सालों में नहीं हुआ, उतना विकास पांच सालों में हुआ है। जो भाजपा की नीति और नीयत को दर्शाता है।


Related posts

पानीपत रैली की सफलता के बाद प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होना तय: सुमित गौड़

Metro Plus

पूरे देश में कल किसानों का भारत बंद, जानिए सड़क और रेल मार्ग पर कितना असर पड़ेगा

Metro Plus

विधायक राजेश नागर के किस आश्वासन के बाद वकीलों की हड़ताल हुई स्थगित? देखें!

Metro Plus