Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Vidyasagar International स्कूल का 10वीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 7 मई:
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखते हुए इस बार भी 10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में सफलता हासिल की। स्कूल की छात्रा वंशिका यादव ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं आंचल यादव 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही। कनिका ने 94.2 प्रतिशत एवं अंशु ने 91.8 अंक प्राप्त कर क्रमश तीसरा व चौथा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार अनमोल ने 91.4, जय ने 90, रिषिका ने 87 एवं साहिल ने 85.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। दीपक ने 81.6 कशिश ने 81.6, सिमरन ने 80.8, वंशिका ने 80.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की। इसी प्रकार सब्जैक्ट वाइज कनिका और अनमोल शुक्ला ने एसएसटी में 100 अंक प्राप्त किए।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव एवं डॉयरेक्टर दीपक यादव ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं और आने वाले भविष्य में कड़ी मेहनत और लगन से नई ऊंचांईयां छूने को प्रोत्साहित किया। छात्रों ने भी आश्वासन दिलाया कि वे कड़ी मेहनत और लगन से अगले बोर्ड एग्जाम में इससे भी अच्छा प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन करेंगे।
इस मौके पर स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने सभी टीचर्रस और स्टॉफ का उनकी मेहनत और डेडीकेशन के लिए आभार व्यक्त किया और अभिभावकों को भी विश्वास दिलाया कि स्कूल प्रशासन उनके साथ हर प्रकार से सहयोग करेगा और छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाना भी उनका लक्ष्य है और वे इसे पूरी लग्न और ईमानदारी से पूरा करेंगे।


Related posts

पत्रकार मनदीप पूनिया को हरसंभव मदद देंगे: गुरुनाम चढूनी

Metro Plus

SDM परमजीत चहल और UPSC की अंडर सेक्रेटरी समीक्षा ने सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी परीक्षाओं के लिए देखो क्या कहा?

Metro Plus

तिरंगा हमारी आन-बान और शान का प्रतीक: यशपाल यादव

Metro Plus