Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

FMS स्कूल का सी.बी.एस.ई. कक्षा 10वीं का शानदार परीक्षा परिणाम

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 7 मई:
सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल का 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी शत-प्रतिशत रहा। इस बार भी 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के उत्कृष्ट परिणाम ने आज की पीढ़ी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए एफ.एम.एस. को एक गढ़ के रूप में दोहराया। एफ.एम.एस. के छात्र ज्ञानेंद्र ने 97.2 प्रतिशत अंक के साथ सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया और निहारिका शर्मा ने 96.2 प्रतिशत, पूजा नेगी ने 95.4 प्रतिशत, प्रज्ज्वल त्रिपाठी ने 95.2 प्रतिशत, पलक शर्मा और नेहा भूषण ने 95 प्रतिशत, सिमरन शर्मा ने 94.2 प्रतिशत, कामाक्षी शर्मा ने 92.8 प्रतिशत, पायल चौधरी ने 92.6 प्रतिशत, अंकित गुप्ता ने 92 प्रतिशत, मोहित ने 91.4 प्रतिशत, और कुमार मानव ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। (अंग्रेजी) विषय में टॉप करने वाले छात्र पायल चौधरी और सिमरन शर्मा 100 प्रतिशत, ज्ञानेंद्र, मेघा पंवार, पूजा नेगी, निहारिका शर्मा 99 प्रतिशत, पलक शर्मा 98 प्रतिशत, अंकित गुप्ता 97 प्रतिशत, नेहा भूषण और प्रजवल त्रिपाठी 97 प्रतिशत, दीपांशु धनखड़ और संजना सुमन 96 प्रतिशत, प्रेरणा पाराशर और कामाक्षी शर्मा 95 प्रतिशत, आर्यन शिवहरे, ग्रीष्म सिंह और रंजन शर्मा 94 प्रतिशत, अनुराग कुमार, मोक्षा जादोन और ब्रिजजोत सिंह 93 प्रतिशत, आर्यन गुप्ता, बासुदेव कुमार, मोहित, नेहा, रचना यादव, रितिका गुरहिया, सिद्धार्थ पिशेन और सुमित बैसला 92 प्रतिशत, अमन केसरी, कुमार मानव और साहिल दूहन 91 प्रतिशत, आदित्य गौतम, अतुल कुमार, धीरज कुमार, गौरव शर्मा और शेख तौसीफ अहमद 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। (हिंदी) विषय में टॉप करने वाले छात्र हैं: पूजा नेगी 98 प्रतिशत, निहारिका शर्मा 97 प्रतिशत, गौरव शर्मा और प्रज्ज्वल त्रिपाठी 96 प्रतिशत, आर्यन गुप्ता, नेहा भूषण और नेहा 95 प्रतिशत, ज्ञानेंद्र और पलक शर्मा 94 प्रतिशत, कुमार मानव, रितिका गुरहिया, संजना सुमन और सिमरन शर्मा 93 प्रतिशत, अंकित गुप्ता, मोक्षा जादोन और कामाक्षी शर्मा 92 प्रतिशत, बासुदेव कुमार, मोहित, पायल चौधरी और साहिल कुमार 91 प्रतिशत, अनुराग कुमार और मेघा पंवार ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। (गणित) विषय में टॉप करने वाले छात्र हैं: ज्ञानेंद्र 97 प्रतिशत, पूजा नेगी, निहारिका शर्मा, प्रज्ज्वल त्रिपाठी, नेहा भूषण, पलक शर्मा, सिमरन शर्मा, अंकित गुप्ता और मोहित 95 प्रतिशत, कुमार मानव और पायल चौधरी 94 प्रतिशत, कामाक्षी शर्मा और रंजन शर्मा 93 प्रतिशत, आर्यन शिवहरे 92 प्रतिशत, और अनुज पांडे ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। (विज्ञान) में विषय में टॉप करने वाले छात्र हैं: ज्ञानेंद्र 97 प्रतिशत, निहारिका शर्मा 95 प्रतिशत, नेहा भूषण 94 प्रतिशत, सिमरन शर्मा 93 प्रतिशत, प्रज्ज्वल त्रिपाठी और पलक शर्मा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। (सामाजिक विज्ञान) में विषय में टॉप करने वाले छात्र हैं: ज्ञानेंद्र 99 प्रतिशत, पलक शर्मा, प्रज्वल त्रिपाठी और पूजा नेगी 98 प्रतिशत, कामाक्षी शर्मा और अनुराग कुमार 96 प्रतिशत, निहारिका शर्मा, मोहित और अंकित गुप्ता 95 प्रतिशत, नेहा भूषण, आर्यन गुप्ता, मेघा पंवार और धीरज कुमार ने 94 प्रतिशत, कुमार मानव, शेख तौसीफ अहमद और रितिका गुरहिया ने 93 प्रतिशत, पायल चौधरी, साहिल कुमार और मोक्षा जादोन 92 प्रतिशत, संजना सुमन, पीयूष जना, प्रेरणा पाराशर और गौरव शर्मा 91 प्रतिशत और सिमरन शर्मा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। (सूचना प्रौद्योगिकी फाउंडेशन) में विषय में टॉप करने वाले छात्र हैं: ज्ञानेंद्र 100 प्रतिशत, पूजा नेगी 99 प्रतिशत, प्रज्ज्वल त्रिपाठी 98 प्रतिशत, अंकित गुप्ता और निहारिका शर्मा 96 प्रतिशत, सिमरन शर्मा 95 प्रतिशत, अनुज पांडे, आर्यन गुप्ता, मोहित, मोक्षा जादोन और पायल चौधरी ने 94 प्रतिशत, कामाक्षी शर्मा ने 93 प्रतिशत, मेघा पंवार और नेहा भूषण 92 प्रतिशत, पलक शर्मा, सिद्धार्थ पिशेन और ब्रिजजोत सिंह 91 प्रतिशत, बासुदेव कुमार और कुणाल खरबंदा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
इस मौके पर स्कूल के डॉयरेक्टर उमंग मलिक ने बताया कि सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षाओं में कुल 122 छात्रों ने विभिन्न विषयों में कुल 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके एफ.एम.एस. को गौरवान्वित किया। छात्रों ने इस सफलता के लिए अपने स्कूल, अध्यापकों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर एफ.एम.एस. के प्रधानाचार्य उमंग मलिक और शैक्षणिक निदेशिका शशि बाला ने सभी विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों को और अध्यापकों को बधाई दी और सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी अच्छे परिणाम लाने के लिए प्रोत्साहित किया।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 7 मई:
सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल का 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी शत-प्रतिशत रहा। इस बार भी 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के उत्कृष्ट परिणाम ने आज की पीढ़ी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए एफ.एम.एस. को एक गढ़ के रूप में दोहराया। एफ.एम.एस. के छात्र ज्ञानेंद्र ने 97.2 प्रतिशत अंक के साथ सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया और निहारिका शर्मा ने 96.2 प्रतिशत, पूजा नेगी ने 95.4 प्रतिशत, प्रज्ज्वल त्रिपाठी ने 95.2 प्रतिशत, पलक शर्मा और नेहा भूषण ने 95 प्रतिशत, सिमरन शर्मा ने 94.2 प्रतिशत, कामाक्षी शर्मा ने 92.8 प्रतिशत, पायल चौधरी ने 92.6 प्रतिशत, अंकित गुप्ता ने 92 प्रतिशत, मोहित ने 91.4 प्रतिशत, और कुमार मानव ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। (अंग्रेजी) विषय में टॉप करने वाले छात्र पायल चौधरी और सिमरन शर्मा 100 प्रतिशत, ज्ञानेंद्र, मेघा पंवार, पूजा नेगी, निहारिका शर्मा 99 प्रतिशत, पलक शर्मा 98 प्रतिशत, अंकित गुप्ता 97 प्रतिशत, नेहा भूषण और प्रजवल त्रिपाठी 97 प्रतिशत, दीपांशु धनखड़ और संजना सुमन 96 प्रतिशत, प्रेरणा पाराशर और कामाक्षी शर्मा 95 प्रतिशत, आर्यन शिवहरे, ग्रीष्म सिंह और रंजन शर्मा 94 प्रतिशत, अनुराग कुमार, मोक्षा जादोन और ब्रिजजोत सिंह 93 प्रतिशत, आर्यन गुप्ता, बासुदेव कुमार, मोहित, नेहा, रचना यादव, रितिका गुरहिया, सिद्धार्थ पिशेन और सुमित बैसला 92 प्रतिशत, अमन केसरी, कुमार मानव और साहिल दूहन 91 प्रतिशत, आदित्य गौतम, अतुल कुमार, धीरज कुमार, गौरव शर्मा और शेख तौसीफ अहमद 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। (हिंदी) विषय में टॉप करने वाले छात्र हैं: पूजा नेगी 98 प्रतिशत, निहारिका शर्मा 97 प्रतिशत, गौरव शर्मा और प्रज्ज्वल त्रिपाठी 96 प्रतिशत, आर्यन गुप्ता, नेहा भूषण और नेहा 95 प्रतिशत, ज्ञानेंद्र और पलक शर्मा 94 प्रतिशत, कुमार मानव, रितिका गुरहिया, संजना सुमन और सिमरन शर्मा 93 प्रतिशत, अंकित गुप्ता, मोक्षा जादोन और कामाक्षी शर्मा 92 प्रतिशत, बासुदेव कुमार, मोहित, पायल चौधरी और साहिल कुमार 91 प्रतिशत, अनुराग कुमार और मेघा पंवार ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। (गणित) विषय में टॉप करने वाले छात्र हैं: ज्ञानेंद्र 97 प्रतिशत, पूजा नेगी, निहारिका शर्मा, प्रज्ज्वल त्रिपाठी, नेहा भूषण, पलक शर्मा, सिमरन शर्मा, अंकित गुप्ता और मोहित 95 प्रतिशत, कुमार मानव और पायल चौधरी 94 प्रतिशत, कामाक्षी शर्मा और रंजन शर्मा 93 प्रतिशत, आर्यन शिवहरे 92 प्रतिशत, और अनुज पांडे ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। (विज्ञान) में विषय में टॉप करने वाले छात्र हैं: ज्ञानेंद्र 97 प्रतिशत, निहारिका शर्मा 95 प्रतिशत, नेहा भूषण 94 प्रतिशत, सिमरन शर्मा 93 प्रतिशत, प्रज्ज्वल त्रिपाठी और पलक शर्मा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। (सामाजिक विज्ञान) में विषय में टॉप करने वाले छात्र हैं: ज्ञानेंद्र 99 प्रतिशत, पलक शर्मा, प्रज्वल त्रिपाठी और पूजा नेगी 98 प्रतिशत, कामाक्षी शर्मा और अनुराग कुमार 96 प्रतिशत, निहारिका शर्मा, मोहित और अंकित गुप्ता 95 प्रतिशत, नेहा भूषण, आर्यन गुप्ता, मेघा पंवार और धीरज कुमार ने 94 प्रतिशत, कुमार मानव, शेख तौसीफ अहमद और रितिका गुरहिया ने 93 प्रतिशत, पायल चौधरी, साहिल कुमार और मोक्षा जादोन 92 प्रतिशत, संजना सुमन, पीयूष जना, प्रेरणा पाराशर और गौरव शर्मा 91 प्रतिशत और सिमरन शर्मा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। (सूचना प्रौद्योगिकी फाउंडेशन) में विषय में टॉप करने वाले छात्र हैं: ज्ञानेंद्र 100 प्रतिशत, पूजा नेगी 99 प्रतिशत, प्रज्ज्वल त्रिपाठी 98 प्रतिशत, अंकित गुप्ता और निहारिका शर्मा 96 प्रतिशत, सिमरन शर्मा 95 प्रतिशत, अनुज पांडे, आर्यन गुप्ता, मोहित, मोक्षा जादोन और पायल चौधरी ने 94 प्रतिशत, कामाक्षी शर्मा ने 93 प्रतिशत, मेघा पंवार और नेहा भूषण 92 प्रतिशत, पलक शर्मा, सिद्धार्थ पिशेन और ब्रिजजोत सिंह 91 प्रतिशत, बासुदेव कुमार और कुणाल खरबंदा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
इस मौके पर स्कूल के डॉयरेक्टर उमंग मलिक ने बताया कि सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षाओं में कुल 122 छात्रों ने विभिन्न विषयों में कुल 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके एफ.एम.एस. को गौरवान्वित किया। छात्रों ने इस सफलता के लिए अपने स्कूल, अध्यापकों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर एफ.एम.एस. के प्रधानाचार्य उमंग मलिक और शैक्षणिक निदेशिका शशि बाला ने सभी विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों को और अध्यापकों को बधाई दी और सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी अच्छे परिणाम लाने के लिए प्रोत्साहित किया।


Related posts

मानव रचना ने शहर की सुरक्षा के लिए पुलिस को अत्याधुनिक पीसीआर भेंट की

Metro Plus

सरकारी स्कूलों को बर्बाद करने वाली नौकरशाही अब निजी स्कूलों को बर्बाद करने पर अमादा

Metro Plus

GST Audit Awareness essential – J.P. Malhotra @ DLF Industries Associatiion

Metro Plus