Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

वैश्य नेता अमर बंसल के निवास पर किया गया कृष्णपाल का जोरदार स्वागत

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 9 मई:
फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर का आज सुबह वैश्य नेता अमर बंसल छारिया के निवास पर एक जोरदार सम्मान समारोह आयोजित किया। समारोह में उपस्थित वैश्य समाज के लोगों ने श्री गुर्जर का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर श्री गुर्जर के साथ हरियाणा सरकार में चेयरमैन अजय गौड़ भी साथ थे।
अमर बंसल ने जहां कृष्णपाल गुर्जर से कहा कि उनका समाज वोट और नोट दोनों तरह से उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा वहीं समारोह में उपस्थित वैश्य समाज के प्रबुद्व लोगों को सम्बोधित करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा शुरू से ही बनियों की पार्टी के नाम से ही जानी जाती थी। वो बात अलग है कि अब भाजपा की नीतियों में विश्वास व्यक्त करते हुए भाजपा को सभी वर्गो का साथ मिल रहा है। उन्होंने वैश्य समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि वो उनके समाज के साथ हर वक्त खड़े मिलेंगे चाहे सरकार कोई भी हो। उन्होंने लोगों से अपील की कि वो 12 मई को 100 प्रतिशत मतदान कर लोगों के उस भ्रम को निकाल दें कि शहर के लोग लू में घर से बाहर नहीं निकलते और वहां केवल 38-40 प्रतिशत मतदान होता है।
इस सम्मान समारोह में वैश्य समाज से शहर के डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, राजस्थान एसोसिएशन के प्रधान अरूण बजाज, सुरेन्द्र बंसल छारिया, युगल मित्तल, लाला ईश्वर दयाल, रामकिशोर अग्रवाल, वेदप्रकाश बंसल, श्रीराम अग्रवाल, रोटरी क्लब के प्रधान रहे महेन्द्र सर्राफ, पंकज गर्ग, मनोज रूंगटा, गौतम चौधरी, राजकुमार अग्रवाल, पवन गुप्ता, जितेन्द्र मंगला, अनिल गर्ग शाईन स्टूडियो, आई.डी. महाजन, संदीप मित्तल, अनुभव माहेश्वरी, गौरव बंसल, धनंजय बंसल, सुभाष गर्ग, राकेश बंसल, के.सी. अग्रवाल, अनिल ङ्क्षजदल, अवतार मित्तल, राजेन्द्र बंसल, राकेश गुप्ता, एस.सी.बंसल, मनीष बंसल, मनोज अग्रवाल, विजय गुप्ता, जनक बंसल, नरेश बंसल, आर.के.गर्ग, डी.वी.मित्तल, एच.एम.गुप्ता, संजीव अग्रवाल, एन.सी.अग्रवाल, वी.एल.गुप्ता, एम.पी. अग्रवाल, सुनील गर्ग, ओ.पी. अग्रवाल, डॉ. बालकिशन, सीए अरविंद गुप्ता, सीए अशोक मित्तल, एल.पी.गुप्ता, एस.एन.अग्रवाल, निकुंज गुप्ता, एस.के.बंसल, अनूप गुप्ता, रोशन बरार, अजय मित्तल, आर.के.गुप्ता, सुभाष गर्ग, सुशील बंसल, प्रमोद टिबड़ेवाल, यतीन, सौरभ, गगन, सतीश गर्ग, बनवारी लाल गर्ग, राजकुमार राठी, विपिन अग्रवाल आदि वैश्य समाज के लोग विशेष तौर पर मौजूद थे।


Related posts

विधायक राजेश नागर ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से की एजुकेशन वालंटियर्स की मदद की अपील

Metro Plus

अपराजिता ने संभाला ADC का कार्यभार, जितेंद्र कुमार ने किया स्वागत।

Metro Plus

ओलंपियन सिंहराज का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे विधायक राजेश नागर

Metro Plus